राम गोपाल वर्मा हमेशा लीक से हट कर काम करने के लिए मशहूर रहे हैं। उनकी फिल्मों में नए नए टेक्नीक का भी बहुत इस्तेमाल किया जाता है।
राम गोपाल वर्मा हमेशा लीक से हट कर काम करने के लिए मशहूर रहे हैं। उनकी फिल्मों में नए नए टेक्नीक का भी बहुत इस्तेमाल किया जाता है। जहाँ वो एक तरफ अंडरवर्ल्ड की कहानियों पर फ़िल्में बनाने में माहिर हैं वहीं उनके द्वारा बनाई गई हॉरर फ़िल्में भी बहुत मशहूर रही हैं। राम गोपाल वर्मा की फिल्मों की अभिनत्रियाँ भी बहुत सफल रहीं हैं। वे हमेशा से ही नई नई अभिनेत्रियों को मौके देते आये हैं। उर्मिला मातोंडकर से लेकर अन्तरा माली तक बहुत सारी नई अभिनेत्रिओं को राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्मों में फिल्माया है। वर्मा की खोज की फेहरिस्त बहुत लम्बी है। इसमें अमिताभ बच्चन के साथ लांच की गई जिया खान, शोले की रीमेक ‘राम गोपाल वर्मा की आग” से सामने आई खूबसूरत प्रियंका कोठारी जैसी अभिनेत्रियां भी शामिल हैं।
राम गोपाल वर्मा फिलहाल अपने एक नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत वर्तमान में आई खबरों के अनुसार एक वीडियो की शूटिंग यूरोप की वादियों में की गई है। ख़ास बात यह है कि एक बार फिर राम गोपाल वर्मा एक नए टैलेंट को मौका देने वाले हैं। वैसे तो इस नए टैलेंट का नाता कैमरे से पुराना है पर भारतीय दर्शकों के लिए शायद वो पहली बार काम कर रही हैं।
राम गोपाल वर्मा की नई खोज एक मशहूर पोर्न स्टार हैं, इनका नाम है मिया मिलकोवा। मिया मिलकोवा अमेरिकी पोर्न इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना चेहरा हैं। राम गोपाल वर्मा के एक नए प्रोजेक्ट के लिए मिया मिलकोवा को साइन किया गया है।इसकी शूटिंग हाल हीं में यूरोप की किसी लोकेशन पर हुई। इस प्रोजेक्ट को “गॉड सेक्स एंड ट्रुथ” नाम दिया गया है। जैसा कि नाम से प्रतीत होता है यह बड़े बोल्ड विषय पर आधारित प्रोजेक्ट है।
इस प्रोजक्ट के वीडियो शूट की कुछ तस्वीरें मिया ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किये हैं। इन तस्वीरों में मिया कुछ ज्यादा ही बोल्ड अवतार में नज़र आ रही है
Thank you @RGVzoomin for shooting GOD ,SEX and TRUTH with me..it’s been an exhilarating experience to see myself through ur vision #GodSexTruth pic.twitter.com/Vsm153sMFD
— Mia Malkova (@MiaMalkova) January 11, 2018
यह दुसरा मौका है जब भारतीय मनोरंजन उद्योग में किसी पोर्न स्टार को जगह मिल रही है। मिया से पहले सनी लियोन जो की भारतीय मूल की कनेडियाई पोर्न स्टार थीं को भी भारत में प्रसिद्धि मिली। सनी लियोन सोनी टेलीविजन पे आने वाले रियलिटी शो बिग बॉस से भारतीय मनोरंजन जगत में आईं और उसके बाद उन्होंने यहाँ कई फिल्मों में अभिनय किया। सनी लियोन की सफलता ने विदेशों के पोर्न उद्योग की दूसरी अभिनेत्रयों को भी भारतीय निर्देशकों के साथ काम करने की एक नई उम्मीद दे दी है, और मिया मिलकोवा इसी उम्मीद की एक बानगी है।
बहरहाल राम गोपाल वर्मा और मिया मिलकोवा (6.1-3) के इस नए वीडियो को कैसा रेस्पॉन्स मिलेगा यह तो भविष्य की गर्त में है पर इन दोनों के मिलकर काम करने की खबरों केआने के बाद बहुत सारे दर्शकों को अब इस वीडियो के रिलीज होने का इंतजार रहेगा।
Indian film maker Ram Gopal Varma shot a video with me in Europe titled GOD , SEX and TRUTH
— Mia Malkova (@MiaMalkova) January 11, 2018
I will be the 2nd adult star after @SunnyLeone to be shot by an Indian feature film maker @Rgvzoomin pic.twitter.com/0lfaipKhAA
जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है
Still Unfold
दुनिया में अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहे कि वह लड़कियों को बहुत अच्छे से समझता है।
Still Unfold