शादी के बाद शाहिद कपूर हर जगह खुश नज़र आते हैं, उन्हें अपनी शादीशुदा जिंदगी बहुत रास आ रही है।
शादी के बाद शाहिद कपूर हर जगह खुश नज़र आते हैं, उन्हें अपनी शादीशुदा जिंदगी बहुत रास आ रही है। कुछ दिन पहले वो दो से तीन हो गए जब उनकी खूबसूरत पत्नी मीरा ने एक प्यारी बच्ची मिशा को जन्म दिया। पर ऐसा हमेशा नहीं था, शाहिद कपूर अपनी शादी से पहले कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ाव के लिए भी मशहूर रहे।
अपनी पहली फिल्म की हीरोइन अमृता राव से लेकर विद्या वालन तक से शाहिद के नाम जुड़े। पर करीना कपूर के साथ उनका रिश्ता कुछ ज्यादा लंबा चला था। ये रिश्ता क्यों टूटा ? इस सवाल पे कभी भी किसी ने खुल कर बात नहीं की पर बॉलीवुड के गलियारों में कई तरह के कयास लगते रहे। इन कयासों में किसी ने शाहिद को इस ब्रेकअप के लिए दोषी बताया तो किसी ने करीना को दोषी बताया पर साफ़ तौर पे कोई भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह पाया।
इस ब्रेकअप के बाद शाहिद और करीना दोनों हीं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। जहाँ करीना ने अपने से उम्र में बड़े और पहले से शादीशुदा सैफ अली खान के साथ चले लम्बे अफेयर के बाद शादी कर ली वहीं शाहिद का नाम कभी प्रियंका चोपड़ा से तो कभी विद्या बालन से जुड़ता रहा और एक दिन इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए शाहिद ने अपने परिवार द्वारा पसंद की गई दिल्ली विश्विद्यालय की छात्रा मीरा राजपूत से शादी कर ली। हालांकि मीरा राजपूत उम्र में शाहिद से 10 साल छोटी थीं पर दोनों की शादी में कोई समस्या देखने को नहीं मिली। दोनों हीं इस शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश नजर आते हैं।
शाहिद कपूर ने एक टीवी शो पर पिछले दिनों कुछ ऐसा कुछ स्वीकार किया जिससे उनकी पिछली जिंदगी से जुड़े तथ्यों को फिर से हवा लग गई। दरअसल शाहिद कपूर पिछले दिनों नेहा धूपिया की मेजबानी में चल रहे वोग बीएफएफ शो में पहुंचे। इस शो में नेहा धूपिया ने शाहिद से कई मजेदार सवाल किये, पर एक सवाल में नेहा ने शाहिद से उनके पिछली जिंदगी से जुड़े सवाल पूछ लिए। इस सवाल के जवाब में शाहिद ने बड़े बेबाकी से कहा की “हाँ मुझे एक मशहूर शख्स ने धोखा दिया था”।
इस शो में शाहिद के साथ उनकी पत्नी मीरा भी मौजूद थीं, पर शायद इस जबाब से मीरा को कोई परेशानी नहीं हुई होगी। शाहिद कपूर ने एक बार करण जौहर के शो में कहा था की उनकी पत्नी उनके सारे राज जानती हैं और वो अपनी पत्नी से कुछ नहीं छुपाते हैं।
बहरहाल नेहा धूपिया के शो में दिए गए जवाब का इशारा करीना कपूर की तरफ था या फिर किसी और की तरफ ये तो अभी भी एक राज है पर ऐसा जबाब दे कर शाहिद ने उनकी पिछली जिंदगी से जुड़ी कहानियों को एक बार फिर से हवा ज़रूर दे दी है।
जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है
Still Unfold
दुनिया में अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहे कि वह लड़कियों को बहुत अच्छे से समझता है।
Still Unfold