v
अक्षय कुमार की पिछले साल आई फिल्म 'टॉयलेट एक प्
अक्षय कुमार की पिछले साल आई फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' आज कल चीनी सिनेमा घरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इसी बीच अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'गोल्ड' का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया है। ख़बरों के अनुसार यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी ।
बताया जा रहा है की यह फिल्म 1948 में हुए ओलंपिक खेलों में भारत के द्वारा जीते गए पहले गोल्ड मेडल की कहानी पर आधारित है। अक्षय कुमार इस फिल्म में भारतीय हॉकी टीम के कोच का चरित्र निभाते हुए सिल्वर स्क्रीन पर नजर आयेंगे। बताया जा रहा है की नेशनल हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को प्रशिक्षण दिया है। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के पहले पोस्टर को जारी करते हुए अक्षय ने एक ट्वीट किया और इस ट्वीट में उन्होंने लिखा की, 'देश बनता है जब सब देशवासियों की आंखों में एक सपना होता है।' इस फिल्म को रीमा कागती ने निर्देशन दिया है।
Desh banta hai jab sab deshvasiyon ki aankhon mein ek sapna hota hai. #Gold15Aug pic.twitter.com/nDZclDCtYH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 13, 2018
अगर अक्षय की पिछली सभी देशभक्ति फिल्मों की बात करें तो अभी तक उन्होंने अपनी देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से लगभग 800 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। संभावना जताई जा रही है की इस फिल्म के रिलीज होने के बाद यह आंकड़ा बढ़ कर 1000 करोड़ तक पहुंच जाएगा। अक्षय कुमार की 'स्पेशल 26' से ले कर 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' तक अक्षय की इन सभी फिल्मों का कुल बजट 850 करोड़ तक चला गया है।
अगर बात 'स्पेशल 26' की करें तो इस फिल्म ने कुल 66 करोड़ रुपए की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म का पूरा बजट 43 करोड़ रुपए था। इसके एक साल बाद साल 2014 में उनकी अगली फिल्म 'हॉलीडे' रिलीज हुई। इस फिल्म का पूरा बजट 50 करोड़ रुपए था। जबकि इसकी कमाई ने 100 करोड़ के आंकड़े को क्रॉस करते हुए कुल 116 करोड़ तक पहुंच गई थी। इसके बाद आई अक्षय कुमार की 'बेबी'। साल 2015 में आई इस फिल्म का कुल बजट 59 करोड़ रुपए था। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया और 95 करोड़ की कमाई की थी।
इसके बाद साल 2015 में अक्षय कुमार की एक और देशभक्ति फिल्म आई जिसका नाम था 'गब्बर इज बैक'। इस फिल्म में अक्षय के साथ करीना कपूर भी नजर आई थी। इस फिल्म का पूरा कलेक्श 86 करोड़ था। अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' ने तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर के सबको चौका दिया था। इस फिल्म का बजट बहुत कम सिर्फ 30 करोड़ रुपए था जबकि इसकी कमाई ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए कुल 128 करोड़ की कमी की थी। वहीं अक्षय की एक और फिल्म रुस्तम ने भी कुल 127 करोड़ रुपए कमाए थे। पिछले साल आई 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' एक सामजिक फिल्म थी। इस फिल्म ने कुल 130 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की थी। अब अगर अक्षय की गोल्ड अच्छी चल जाती है तो उनकी सभी देशभक्ति फिल्मों की कुल कमाई 1000 करोड़ रूपये तक पहुंच जाएगी।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold