v
बागी सीरीज की दो फिल्मों की सफलता ने बॉलीवुड में
बागी सीरीज की दो फिल्मों की सफलता ने बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ को अगले जनरेशन का एक्शन स्टार बना दिया है। दोनों हीं फिल्मों में टाइगर ने ज़बरदस्त ऐक्शन दिखाया और दर्शकों का दिल जीत लिया। वो ना सिर्फ एक्शन बल्कि डांस के भी सुपरस्टार माने जाने लगे है और वो इसे बड़े परदे के ऊपर साबित करने के लिए हमेशा जी जान से कड़ी मेहनत भी करते रहते हैं। यही वजह हैं कि फिल्म के निर्माता और टाइगर के प्रशंसक भी उनसे हर फिल्म में पहले से ज्यादा एक्शन की उम्मीद लगाए रखते हैं। टाइगर श्रॉफ भी अपने प्रशंसकों को मायूस नहीं करने वाले हैं और अब वो तैयार हैं एक और एक्शन पैक्ड फिल्म के लिए।
ख़बरों के अनुसार बाग़ी सीरीज की तीसरी फिल्म ‘बागी 3’ के लिए टाइगर श्रॉफ सीरिया स्थित मिलिट्री बूट कैम्प में ट्रेनिंग करने वाले हैं। जैसा की आपने देखा हीं है की टाइगर ने बाग़ी सीरीज की पहली दोनों फिल्मों में जमकर एक्शन किया था, इसी वजह से अब उनसे अगले स्तर की स्टंट करने की उम्मीद लगाईं जा रही है।
खबर है की बाग़ी 3 का डायरेक्शन अहमद खान ही करेंगे जिन्होंने बागी 2 का भी डायरेक्शन किया था। डायरेक्टर अहमद खान ऐसा चाहते हैं कि टाइगर इस बार सीरिया के मिलिट्री की ट्रेनिंग ले कर आएं। बताया जाता है की वहां दुनिया की सबसे उम्दा और कठिन मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाती है। इन दिनों अहमद अपनी टीम के संग बाग़ी 3 की कहानी रेडी करने में लगे हुए हैं। ख़बरों के अनुसार टाइगर इसी साल के नवंबर महीने से अपनी मिलिट्री ट्रेनिंग की शुरुआत कर सकते हैं। इस ट्रेनिंग में वे एम 16 जैसी आधुनिक राइफल तथा रॉकेट लॉन्चर आदि को चलाने की ट्रेनिंग भी लेंगे। आने वाली फिल्म बाग़ी 3 की कहानी का बैकग्राउंड इस बार सीरिया को हीं बताया जा रहा है।
तेलुगु भाषा की सफल फिल्म क्षणम के हिंदी रीमेक के तौर पर बनी बाग़ी सीरीज की पहली फिल्म साल 2016 में टाइगर श्रॉफ को लीड रोल में ले कर बनाई गई थी जिसके डायरेक्टर साबिर खान थे। तब इस फिल्म में बागी टाइगर के संग श्रद्धा कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके दो साल के बाद यानि इसी साल 30 मार्च के दिन बाग़ी सीरीज की दूसरी फिल्म रिलीज़ हुई और इस बार इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी हीरोइन के तौर पर थी। अहमद खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में इन दोनों के अलावा रणदीप हुडा, मनोज बाजपेई और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार भी अपनी अभिनय दिखा रहे थे। इस फिल्म ने कुल 164 करोड़ 38 लाख रूपये की धुआंधार कमाई की।
बता दें की बाग़ी 2 के रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बाग़ी 3 फिल्म की घोषणा कर दी थी। हालांकि इस फिल्म में टाइगर के साथ कौन सी हीरोइन दिखेंगी यह अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है। टाइगर श्रॉफ आज कल करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म के सीक्वेल स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में टाइगर के साथ अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या के साथ तारा सुतारिया हीरोइन के रूप में नजर आएँगी।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold