v सीएम योगी का पहला इंटरव्यू, बोले- सत्ता मौज-मस्ती के लिए नहीं, हमारा काम ही बताएगा कि हम क्या हैं | Stillunfold

सीएम योगी का पहला इंटरव्यू, बोले- सत्ता मौज-मस्ती के लिए नहीं, हमारा काम ही बताएगा कि हम क्या हैं

19 मार्च 2017, को योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मु...

7 years ago
सीएम योगी का पहला इंटरव्यू, बोले- सत्ता मौज-मस्ती के लिए नहीं, हमारा काम ही बताएगा कि हम क्या हैं

19 मार्च 2017, को योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, सीएम बनने के बाद उन्होंने अपना पहला इंटरव्यू दिया है। यह इंटरव्यू उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखपत्र कहे जाने वाले 'पांचजन्य' को दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की जैसे - भारत की सुख-समृद्धी, यूपी की कानून व्यवस्था, राम मंदिर का विवाद आदि। आइये नजर डालते है इंटरव्यू के दौरान हुई कुछ अहम् बातों पर।

प्रश्न-1 राज्य में पिछले दिनों सैकड़ों दंगे हुए हैं। इनके पीछे प्रशासनिक ढिलाई रही या कुछ और वजह थी?

Source = Vskbharat

जवाब - पिछली सरकार गलत हाथों में थी। यदि सरकार ही दंगा करने वालो का साथ देगी, तो जाहिर सी बात है की दंगाइयों का साहस और बढ़ेगा। लेकिन हमने अब प्रशासन को यदि निर्देश दिए है की चाहे अपराधी कोई भी हो उससे सख्ती से निपटा जाये। कुछ लोगो का कहना है की अब तो योगी ने किसी को नहीं बदला, तो उन लोगो के लिए मेरा यही जवाब है की प्रशासन काम कर रहा है। जो काम कर सकता है वह यहां रहेगा, जो काम नहीं करेगा उसे अपना रास्ता दिखा दिया जायेगा।

प्रश्न-2 लोग कह रहे हैं कि अवैध मांस बेचने वालों पर सख्ती से आपने लोगों के तय ढंग-ढर्रे और स्वाद में खलल डाल दिया?

Source = Hindustantimes

जवाब - मैंने अपनी मन मर्जी से कुछ नहीं किया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 2015 में और सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में यूपी के अवैध बूचड़खानों को हटाने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिए थे। जो अवैध है बस उनके खिलाफ ही करवाई की गई है। योगी ने यह भी कहा कि कोई शाकाहारी बनेगा तो स्वस्थ रहेगा। वैसे मैं किसी का स्वाद नहीं बदल सकता क्योंकि हर व्यक्ति का अपना स्वाद हो सकता है। मुझे किसी पर भी प्रतिबंध लगाने का कोई अधिकार नहीं है। भारत के संविधान ने हर किसी को स्वतंत्रता दी है, पर एक दायरे में रहना जरुरी है।


प्रश्न-3 अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का मसला फिर बातचीत के मोड़ पर लौटता दिख रहा है। आपकी क्या भूमिका रहेगी?

Source = Sunilmoksha

जवाब - इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमने दोनों पक्षों से आग्रह किया है कि बातचीत करके रास्ता निकालें। अच्छा होगा कि सौहार्द्रपूर्ण तरीके से समाधान हो। यदि सरकार से सहयोग की जरुरत पढ़ती है, तो सरकार इसके लिए तैयार है। 

प्रश्न-4 विदेशी अखबार और देश का एक तबका आपके खिलाफ शोर मचा रहा है। इन आलोचनाओं को कैसे देखते हैं?

Source = Indianexpress

जवाब - जो लोग भारत देश में खुशहाली नहीं देख सकते वो तो गलत बाते करेंगे ही। बहुत से लोगो को इस बात का बुरा लगेगा कि भगवाधारी सीएम बन गया। सेकुलरिज्म, तुष्टिकरण के नाम पर देश की परम्परा और संस्कृति को अपमानित करने वालों को अपना अस्तित्व खतरे में दिखने लगा। 

इसलिए बहुत से लोग मेरे बारे में भ्रांतियां फैलाने के लिए नकारात्मक बाते जरूर कहेंगे। लेकिन मैं परवाह नहीं करता। हमारा काम ही बताएगा कि हम क्या हैं। हम समाज के हर व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के लाभ पहुंचाएंगे।


प्रश्न-5 भाजपा के विरुद्ध प्रदेश में महागठबंधन की चर्चा है। क्या कहेंगे?

Source = Rightlog

जवाब - इस बात के सुनने से ही समझ आता है कि वे लोग हार मान चुके हैं। भाजपा अपने कार्यों और जनता के प्रति कर्तव्यों को हमेशा निभाती रही है। और 2019 में भी भाजपा फिर ऐसा ही प्रदर्शन करेगी।

प्रश्न-6 आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं? सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा... विकास की चाबी क्या है?

जवाब - जैसा की महर्षि अरविंद ने कहा था कि हमारा प्रधान धर्म राष्ट्र रक्षा है, यानी राष्ट्र ही धर्म का आधार है। इसलिए हमारी सरकार राष्ट्र रक्षा को ध्यान में रखकर कार्य कर रही हैं। हमारा लक्ष्य है कि यूपी को भ्रष्टाचार और गुंडाराज से मुक्त करा दिया जाए। सत्ता हमारे लिए मौज-मस्ती का साधन नहीं है। दो महीने में आपको खुद ही उत्तर प्रदेश में परिवर्तन देखने को मिल जायेगा।

रोजगार और 24 घंटे बिजली 2019 तक 

योगी ने अपने इंटरव्यू में एक ओर अहम् बात करते हुए कहा कि अगले छह माह के अंदर प्रदेश में नई शुगर मिलों का शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही हम कुछ ऐसी व्यस्था करेंगे कि गन्ना किसानों का भुगतान महज 14 दिनों के अंदर सीधे उनके खातों में कर दिया जाये। 

इसके अलावा योगी ने, उत्तर प्रदेश के सभी मुख्यालयों को 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों को 20 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली देने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2019 तक पुरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।



Comment