v जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन, सेना आतंक के सफाए के साथ साथ चलाएगी विकास कार्य | Stillunfold

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन, सेना आतंक के सफाए के साथ साथ चलाएगी विकास कार्य

मंगलवार को भाजपा के पीडीपी से समर्थन वापिस ले ले

5 years ago
जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन, सेना आतंक के सफाए के साथ साथ चलाएगी विकास कार्य

मंगलवार को भाजपा के पीडीपी से समर्थन वापिस ले लेने के बाद से जम्मू-कश्मीर की राजनीति में हलचल मचा गई थी। समर्थन वापसी के साथ हीं महबूबा मुफ्ती सरकार गिर गई और सरकार के गिर जाने के बाद आज जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है।

जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने बुधवार को राज्य की सत्ता संभाल ली है और सत्ता नियंत्रण के लिए बैठकें करनी भी शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही ऐसा कहा जा रहा है की अब सेना जी पूरे राज्य में अपना ऑपरेशन तेजी से आगे बढाने की छूट होगी जिससे वो अलगावादियों का खात्मा कर पायें ।

ख़बरों के अनुसार केंद्र सरकार अब कश्मीर घाटी में सेना के ऑपरेशन को दो तरीके से आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है ।  इसके अंतर्गत एक ओर से तो घाटी में मौजूद सभी आतंकियों का धीरे धीरे सफाया किया जाएगा वहीं दूसरी ओर इन आतंकियों की सहायता करने वाले Over Ground Workers (OWG) को भी निशाना बना कर इनका भी सफाया किया जाएगा।

ऐसा कहा जा रहा है कि अभी भी घाटी के अंदर करीब 200 से जयादा आतंकी पूरी तरह से सक्रीय हैं और करीब 3000 OWG इन आतंकियों की सहायता करने के लिए सक्रिय हैं । अब जब राजनैतिक स्थितियाँ स्थिर हो गई हैं तो एक बार फिर से सेना दोबारा घाटी में अपना ऑपरेशन तेजी से चलागे तो इस दौरान सर्च अभियान को भी बढ़ा दिया जाएगा। 

इस पूरे अभियान के लिए अभी से ही सभी साइबर एजेंसियों ने कमर कस ली है और इस बाबत तैयारियां शुरू कर दी है । अब साइबर सेल एजेंसियों के संग हाँथ मिला कर के इस पूरे अभियान को आगे बढ़ा रही है । इस अभियान के साथ-साथ सेना का जोर अब पूरे राज्य के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की तरफ भी रहेगा।

इस पूरे अभियान में एक तरफ जहां सेना के जवान आतंकियों का सफाया करते जायेंगे वहीं दूसरी तरफ ऐसा माहौल भी सेना तैयार करती चलेगी जिसमे अधिकारी आसानी से विकास कार्यों को आगे बढ़ा सकें । इस दौरान अधिकारियों का सारा फोकस प्रदेश के विकास कार्यों में तेजी लाने पर रहेगा, जिसके लिए पहले सेना माहौल बनाएगी । रमजान को ले कर लगाये गए सीजफायर के खत्म हो जाने के बाद से ही सेना ने अपना अभियान आगे बढ़ा दिया था और पिछले 2 दिनों में सात से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है ।

Comment