v
मंगलवार को विधान परिषद उपचुनावों के लिए जो नामां...
मंगलवार को विधान परिषद उपचुनावों के लिए जो नामांकन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दाखिल किया है, उसके अनुसार उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। इसके मुताबिक उनके पास मात्र दो स्वर्ण आभूषण है। वह कान में जो 20 ग्राम सोने का कुंडल पहनते हैं, उसकी कीमत 49 हजार रुपये है। इसके अलावा दूसरा आभूषण 26 हजार रुपये की 10 ग्राम सोने की चेन है, जो सीएम योगी रुद्राक्ष के साथ पहनते हैं। उनके पास केवल 12 हजार रुपये का मोबाइल फोन है। उन्हें सैमसंग स्मार्टफोन पसंद है। वर्ष 2014 में और अब 2017 में उनके पास इसी कंपनी का फोन है। उनके विरुद्ध चार केस दर्ज हैं। जबकि ऐसा एक भी मामला नहीं है, जिसमें उन पर न्यायालय द्वारा आरोप तय किए गए हो।
उनके पास बैंक बैलेंस, नकदी, गाड़ियों और एक रिवॉल्वर व एक राइफल को मिलाकर कुल 95.98 लाख रुपये की संपत्ति है। जिसमे से रिवॉल्वर की कीमत एक लाख रुपये और राइफल की कीमत 80 हजार रुपये बताई गई है। मालिकाना हक में सीएम योगी के पास दो गाड़ियां हैं। इन दोनों गाड़ियों में 2014 मॉडल की टोयोटा फॉर्चयूनर जिसकी कीमत 13.11 लाख रुपये और 2013 मॉडल की टोयोटा इनोवा की कीमत 8.72 लाख रुपये बताई गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास कुल 22 हजार की नकदी है, परन्तु बैंक खातों में लाखों रुपये जमा हैं। जिनमे से दिल्ली के संसद मार्ग स्थित स्टेट बैंक के बचत खाते में 31.12 लाख रुपये हैं, साथ ही इसी बैंक में उन्होंने 6.82 लाख रुपये के तीन फिक्स्ड डिपॉजिट भी करा रखे हैं। गोरखपुर स्थित उनके स्टेट बैंक खाते में 6857 रुपये तथा गोरखपुर के ही पंजाब नेशनल बैंक में 3.62 लाख रुपये जमा हैं, साथ ही इसी पंजाब नेशनल बैंक में 6.35 लाख रुपये के तीन फिक्स्ड डिपॉजिट भी किया हैं। इसके अतिरिक्त दिल्ली में संसद मार्ग स्थित डाकघर के भविष्य निधि खाते में उनके पास 22.57 लाख रुपये और गोरखपुर के डाकघर में 68 हजार रुपये जमा भी हैं।
8.40 लाख कमाए थे पिछले साल
वर्ष 2016-17 में मुख्यमंत्री ने अपनी वार्षिक आय कुल 8,40,998 रुपये बताई हैI उन्होंने सांसद के तौर पर मिलने वाले वेतन व भत्तों को ही आय का स्रोत बताया है।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold