v दुर्भाग्यपूर्ण घटना: महिला ने पीएम मोदी पर फेंका जूता - वीडियो वायरल | Stillunfold

दुर्भाग्यपूर्ण घटना: महिला ने पीएम मोदी पर फेंका जूता - वीडियो वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ज्यादा व...

6 years ago
दुर्भाग्यपूर्ण घटना: महिला ने पीएम मोदी पर फेंका जूता - वीडियो वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की एक मीटिंग के दौरान एक महिला ने उन पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। यह वीडियो 28 अप्रैल का बताया जा रहा है। 

हालाँकि, बताया जा रहा है कि जूता पीएम को लगा नहीं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री के ऊपर जूता फेंकना एक बेहद ही दुखद घटना है। इस खबर को आप तक पहुंचाने का हमारा मकसद प्रधानमंत्री जी का अपमान करना नहीं है, बल्कि इस वीडियो की सच्चाई आप तक पहुँचाना बहुत जरुरी हो गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गूगल पर जब आप 'पीएम जूता' सर्च करेंगे तो वहां पर आपको इस तरह की खबर से जुडी कई लिंक्स नजर आएगी। यह सभी लिंक्स किसी न किसी वेब पोर्टल की है और इन लिंक्स को ओपन करने पर यहाँ लिखा आ रहा है कि "एक मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब स्टेज पर चढ़कर माइक पर कुछ बोल रहे थे, तभी मोदी से नाराज एक महिला ने उन पर जूता फेंक दिया। हालाँकि मोदी बहुत दूर थे तो यह जूता उन तक नहीं पहुंचा सका। 

जाने क्या है वीडियो का सच?

जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह अलग-अलग वीडियो को मिलकर बनाया गया है, क्योंकि इस वीडियो में जब महिला को सुरक्षाकर्मी वहां से ले जाते है तो मोदी को वहां नहीं दिखाया गया है। यहाँ तक कि गूगल पर मिलने वाली इन सभी लिंक्स पर उस महिला का नाम भी नहीं बताया गया है। परन्तु यह वीडियो एबीपी न्यूज़ के बताया जा रहा है। 

अब आप पूछेंगे कि अगर ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो वाकये की फुटेज कहां से आई?  तो इसका जवाब ये है कि ज़्यादातर खबरों में जिस फुटेज का हवाला दिया जा रहा है, वो है तो असली, लेकिन उसे फर्जी खबर के साथ जोड़ कर दिखाया जा रहा है। ये फुटेज समाचार चैनल ‘एबीपी अस्मिता’ की है. इसे 8 मार्च को रिकॉर्ड किया गया था जब पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (5.1-8) पर गांधीनगर में एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे। इस कार्यक्रम में गुजरात की  महिला सरपंचों का सम्मान किया जाना था। तभी ग्रेटर नोएडा में रहने वाली एक औरत शालिनी ने नारे लगाते हुए मोदी के मंच की ओर जाने की कोशिश की। लेकिन उसे रोक लिया गया और ऑडिटोरियम से बाहर कर दिया गया. उस दिन इस वाकये की खबरें छपी थीं, जिसमें जूता उछालने जैसी कोई बात नहीं थी। इन खबरों को कोई भी सर्च करके देख सकता है।

इस फुटेज को शेयर करते वक्त एबीपी ने साफ लिखा है कि घटना गांधीनगर की है जिसमें गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) की एक औरत प्रदर्शन कर रही है।


Comment