v यहाँ लगेगा FB, WhatsApp और Twitter जैसे सोशल मीडिया साईट इस्तेमाल करने पर टैक्स | Stillunfold

यहाँ लगेगा FB, WhatsApp और Twitter जैसे सोशल मीडिया साईट इस्तेमाल करने पर टैक्स

आज के वक़्त में हर को सोशल मिडिया साईट का इस्तेमाल ...

5 years ago
यहाँ लगेगा FB, WhatsApp और Twitter जैसे सोशल मीडिया साईट इस्तेमाल करने पर टैक्स

आज के वक़्त में हर को सोशल मिडिया साईट का इस्तेमाल हर रोज करता है ।सोशल मीडिया पर सिर्फ गपशप हीं नहीं बल्कि आये दिन अफवाहें भी फैलती रहती हैं । इन अफवाहों से कई बार स्थितियां नियंत्रण से बाहर चली जाती हैं और इसीलिए अब इन अफवाहों पर नियंत्रण रखने लिए युगांडा की सरकार ने ओने संसद के द्वारा एक विवादास्पद कानून को पास करवाया है जिसके अंतर्गत सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर अब लोगों को टैक्स देना पडेग । यह नया कानून 1 जुलाई से युगांडा में लागू हो जाएगा। 

युगांडा के राष्ट्रपति ने फाइनैंस मिनिस्टर को लेटर लिख कर यह बात बताई थी कि सोशल मीडिया का उपयोग करके एक अच्छा-खासा टैक्स वसूल किया जा सकता है, और इस वसूली से देश के कर्ज को भी कम करने में मदद मिलेगी। पर इसके साथ हीं उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट डेटा के ऊपर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा क्योंकि इसका बहुत सारे छात्र अपनी पढ़ाई-लिखाई के लिए भी इस्तेमाल करते हैं।

अब युगांडा देश के सभी नागरिकों को फेसबुक, इन्सग्राम, व्हाट्सऐप, वाइबर और ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल करने के लिए रोजाना $0.0531 अर्थात 3 रुपये 56 पैसे तक टैक्स देने पड़ेंगे। इसके अलावा एक नए एक्साइज ड्यूटी (संशोधन) विधेयक में कई और नए टैक्स लोगों पर डाले जाने की बात की गई हैं। इसके अनुसार अब कुल मोबाइल द्वारा किये गए मनी ट्रांजेक्शन में अलग से 1% का टैक्स लगाया जायेगा । 

जैसा की सब को पहले से पता है कि इस वक़्त युगांडा की सरकार अभी सारे मोबाइल फोन के सिमकार्ड को रजिस्टर करने के लिए जूझ रही है। देश भर में 23.6 मिलियन मोबाइल फोन अभी उपयोग करने वाले सब्सक्राइबर्स में से करीब 17 मिलियन ही इंटरनेट उपभोगकर्ता हैं। लेकिन अभी भी इसके अच्छे से लागू हो जाने को लेकर सभी को संदेह है।

Comment