v
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इजराइल दौरे का आज आ...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इजराइल दौरे का आज आखिर दिन है। आज पीएम मोदी हैफा शहर को गए। इस शहर से भारत और इजराइल का पुराना रिश्ता है। हैफा शहर में 1918 को होने वाले पहले विश्व युद्ध में भारतीय सेना ने हैफा को तुर्की देश से आज़ाद कराया था। यहाँ जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस युद्ध में 44 भारतीय सैकिन शहीद हुए थे। हैफा में भारतीय जवानों की शहादत में उनके सम्मान के लिए स्मारक बनाया गया है।
PM @narendramodi paid tributes at the Haifa Indian Cemetery earlier today. pic.twitter.com/Wht5agBxmi
— PMO India (@PMOIndia) 6 July 2017
Haifa Indian Cemetery is in the memory of Indian soldiers that fell in the Haifa liberation war in 1918.
— PMO India (@PMOIndia) 6 July 2017
हैफा का युद्ध प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शांति के लिए सिनाई और फलिस्तीन के बीच चलाए जा रहे अभियान के अंतिम महीनों में लड़ा गया। इस युद्ध में भारतीय सेना के पास केवल तलवार और भाले ही थे। जबकि तुर्की और जर्मनी की सेना के पास मशीन गन और तोपों से लैस हथियार थे। फिर भी भारतीय सेना उन पर भारी पड़ी थे और अंत में जर्मनी और तुर्की को हरा का सामना करना पड़ा था। इस विश्व युद्ध में कई भारतीय जवान शहीद हुए थे। इस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों की बहुदारी की कहानी इजराइल ने स्कूल के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया है।
इजराइल के हैफा में हुए विश्व के पहले युद्ध में मेजर दलपत सिंह ने इस शहर को मुक्त कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ‘हैफा के हीरो’ के नाम से याद किया जाता है। मेजर दलपत सिंह को उनकी बहादुरी के लिए मिलिट्री क्रास से सम्मानित किया गया था। भारतीय सेना हर साल 23 सितम्बर को हैफा डे भी मनाती है।
हैफा में हुए इस पहले विश्व युद्ध की याद में दिल्ली में तीन मूर्ति चौक को बनाया गया था। इस चौक में बनी हुई मूर्ति के किनारे तीन दिशा में मुँह किए हुए तीन सैनिकों की प्रतिमा लगी हुई है। आने वाले साल 2018 में हैफा युद्ध को 100 साल पूरे होने जा रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चौक के नाम को बदलकर हाइफा चौक करने की घोषणा कर सकते है।
Some pictures from the memorable community programme in Tel Aviv. pic.twitter.com/iF2qUa7yVV
— Narendra Modi (@narendramodi) 5 July 2017
WATCH: PM Netanyahu's remarks at event with @PMOIndia @NarendraModi and thousands of members of the Indian community in Israel ???????????????? pic.twitter.com/PP7QJiKon9
— PM of Israel (@IsraeliPM) 5 July 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैफा में शहीद हुए भारतीय जवानों को दोपहर 2 बजे श्रद्धांजलि देने के बाद हैफा से लौटते समय दोनों देश के प्रधानमंत्री रास्ते में एक बीच पर रुकेंगे। इसके बाद नरेंद्र मोदी तेल अवीव लौटकर वहां पर 30 इसरायली CEO के साथ लंच करेंगे। इजराइल की संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में वे भारतीय समय के अनुसार करीब 7:30 बजे जी 20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी को रवाना हो जाएंगे।
इजराइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (2.2-8) ने पीएम मोदी को अपने निजी निवास पर भोज के लिए आमंत्रित किया था। जहां नेतन्याहू अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। यहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिफ्ट में एक तस्वीर भी दी। जिसमें भारतीय सेना ने यरूशलम को आज़ाद करने के लिए ब्रिटिश सेना की एक टुकड़ी पर भारतीय सेना नेतृत्व करते हुए दिखाई दे रही है।
PM Netanyahu and his wife Sara welcomed @PMOIndia @narendramodi to the Prime Minister's residence in Jerusalem. pic.twitter.com/2Cm1Yqf193
— PM of Israel (@IsraeliPM) 4 July 2017
पीएममो इंडिया ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "कल शाम पीएम नरेन्द्र मोदी की मेजबानी के दौरान पीएमए नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को एक तस्वीर भेंट की. " इसमें कहा गया है, "तस्वीर में भारतीय सैनिकों को यरूशलम को आजाद कराने के लिए 11 दिसंबर 1917 को: एक ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व करते दिखाया गया है."
While hosting PM @narendramodi yesterday evening, PM @netanyahu gifted PM Modi a photo. pic.twitter.com/i1d0YyUNIx
— PMO India (@PMOIndia) 5 July 2017
इजरायल यात्रा के दौरान कल पीएम मोदी तेल अवीव पहुंचे। मोदी जी ने केरल से दो निशानी भेंट की जो भारत देश में यहुदियों के पुराने समय से इतिहास की गवाह मानी जाती है। पीएमओ ने ट्वीट किया कि उनमें दो ताम्र पत्र थे जिन पर लिखी लिपि नौवीं - 10 वीं सदी की मानी जा रही है.
The second set of copper plates is believed to be the earliest documentation of the history of Jewish trade with India. pic.twitter.com/GmWGQPHp1M
— PMO India (@PMOIndia) 4 July 2017
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold