v आगरा: स्नातक की परीक्षा में चल रही थी नक़ल, बंदूक के साथ दिखा एक अनजान शख्स | Stillunfold

आगरा: स्नातक की परीक्षा में चल रही थी नक़ल, बंदूक के साथ दिखा एक अनजान शख्स

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद कहा जा

6 years ago
आगरा: स्नातक की परीक्षा में चल रही थी नक़ल, बंदूक के साथ दिखा एक अनजान शख्स

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद कहा जा रहा है की हर क्षेत्र में सुधार देखने को मिल रहा है, पर पिछले दिनों आगरा से आये एक वीडियो ने इन दावों की हवा निकाल दी है। नई सरकार के आने के बाद से हीं प्रदेश में कदाचारमुक्त परीक्षाओं का हर तरफ दावा किया जा रहा था। पर आगरा के एक कॉलेज से आये इस वीडियो ने सरकार के दावों को खोखला साबित कर दिया है।

दरअसल ये वीडियो आगरा के एक कॉलेज का है, जिसमे छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं। इस परीक्षा में ज्यादातर छात्र छात्राएं बिना किसी डर के नक़ल करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक अनजान व्यक्ति भी नजर आ रहा है जिसने अपनी कमर में एक बंदूक लटका रखा है। जब उस अनजान व्यक्ति से पूछताछ की जाती है तो पता चलता है की ना तो वो परीक्षा देने आया था और ना हीं वो परीक्षक या उस कालेज का कोई कर्मचारी है । 

इस बंदूकधारी के सामने आ जाने के बाद आगरा के इस कॉलेज ने इस मामले की जांच करवाने की बात करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है की बंदूक के साथ वहां पाया गया व्यक्ति कौन है और परीक्षा भवन में वो कैसे पहुँच गया। सभी बिंदुओं की जांच कॉलेज ने करने का विश्वास दिलाया है।

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उठाया ये मामला 

उत्तरप्रदेश की बताई जा रही ये घटना, आगरा के डॉक्टर भीम रॉव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के बिचपुरी रोड पर अवस्थित कृष्णा अकेडमी में घटी है। इस कॉलेज में कला स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं चल रही थीं। उत्तरप्रदेश शिवसेना के आगरा जिला प्रमुख वीनू लवानिया ने मामले को उजागर किया है। इस दौरान वीनू लवानिया ने मिडिया को बताया की इस कॉलेज में खुले तौर पर कदाचार करवाए जाने की सूचना उन्हें मिली थी। इसी सूचना पर शिवसेना के कार्यकर्ता उस कॉलेज में पहुँच गए और इस पूरे मामले का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

खुलासे के बाद मामले की जांच शुरू

इस पूरे मामले के वीडियो के सामने आ जाने के बाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अरविंद दीक्षित ने कहा कि इस वीडियो की जांच एक विशेष जांच दल से करवाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा की जांच के बाद परीक्षा में कदाचार कराने के मामले पर कार्रवाई होगी और दोषी पाए जाने पर सम्बंधित कॉलेज की मान्यता को भी रद्द किया जा सकता है।

कुछ हीं दिन पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं से संबंधित एक समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए ऐसे निर्देश दिए थे जिसके अंतर्गत परीक्षाओं पर एसआईटी जैसी संस्था की नजर रहेगी और आने वाले वक़्त में सभी परीक्षाओं को कदाचारमुक्त बनाया जाएगा। बताया गया है की खुद कमिश्नर के. राम मोहन राव तथा वाइस चांसलर अरविंद दीक्षित इन परीक्षाओं का निरिक्षण कर रहे थे पर इन सब के बावजूद यूनिवर्सिटी में चल रही परीक्षाओं से कदाचार होने की खबर सामने आ गई है।

Comment