v
जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के राज्य सचि...
जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के राज्य सचिव अनिल परिहार व उनके भाई अजित परिहार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा ही अनिल परिहार को गोली बहुत ही नज़दीक से मारी गयी है। घटना के वक्त अनिल और उनके भाई अजित दोनों दुकान से घर वापस लोट रहे थे तब वहाँ पर घात लगाए बैठे कुछ आतंकियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। किश्तवाड़ जिले में हुई इस आतंकी घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। इस पूरी घटना के लिए लश्कर ए तैयबा को जिम्मेदार माना गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना को बुलवाया गया।
भाजपा के राज्य सचिव अनिल परिहार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रह चुके है और करीब 30 सालों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं। हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने अपनी राज्य इकाई के पुनर्गठन में अनिल जी को राज्य सचिव के पद पर टीम में शामिल किया था। अनिल जी तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। इस घटना पर रविंद्र रैना ने कहा कि हमले के जिम्मेदार लश्कर ए तैयबा के मुखिया हाफिज सईद से बदला लिया जायेगा।
घटना पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। बता दें की किश्तवाड़ जिले में घटना के बाद ही कर्फ्यू लगा दिया गया है। जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ आदि जिलों में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा बंद कर 2 जी की स्पीड पर कर दी गयी है। किश्तवाड़ में कुछ पंचायतों पर 17 नवम्बर को मतदान है और इसलिए राजनैतिक माहौल अपने चरम पर था। अनिल भी चुनाव की तैयारियों में सक्रिय थे। जम्मू कश्मीर में आतंक इस प्रकार बढ़ चुका है कि आये दिन वहाँ पर इस प्रकार के आतंकी हमले होते रहते है।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold