v 24 घंटे 4 बड़े ऑपरेशन - सेना ने लश्कर और हिज्बुल के 5 आतंकी किये ढेर | Stillunfold

24 घंटे 4 बड़े ऑपरेशन - सेना ने लश्कर और हिज्बुल के 5 आतंकी किये ढेर

आतंकियों के विरुद्ध कश्मीर में सेना ने लगातार ऑप...

6 years ago
24 घंटे 4 बड़े ऑपरेशन - सेना ने लश्कर और हिज्बुल के 5 आतंकी किये ढेर

आतंकियों के विरुद्ध कश्मीर में सेना ने लगातार ऑपरेशन शुरू रखा है। अब तक सेना ने पजलपोरा, काकापोरा, हाजिन पीर इलाको को घेर रखा था। इसके बाद अब बिजबेहड़ा में भी सेना ने घेरा डाल दिया है। सुरक्षा बलों की सूचना के अनुसार बिजबेहड़ा जिले के मरहमा में बागपोरा और मैगरेपोरा इलाके पर आर्मी की आरआर टीम और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम ने कब्ज़ा कर लिया है।  

पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह को सुरक्षा बलों ने इन इलाकों को खाली करवा कर आतंकियों को खोजने का अभियान प्रारंभ कर दिया था। आतंकियों के इस गांव में छुपने की जानकारी सुरक्षा बालो को मिली थी।

सुरक्षा बलों पर बिजबेहड़ा में पिछले सप्ताह आतंकियों ने तीन बार हमला किया, जो की लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू के मारे के बाद हुआ था।

पांच आतंकियों को किया धराशाही

Source = Kannadigaworld

सेना द्वारा पिछले चौबीस घंटे से शुरू की गई इस कार्यवाही में अब तक पांच आतंकियों को मार गिराया है। जिसमें पहले सेना ने उत्तरी कश्मीर के एक इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा था। उसके बाद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पिछले 6 घंटों से ज्यादा चली झड़प में सेना ने लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकियों को धराशायी किया है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार सुरक्षा बलों के पास जानकारी थी कि लश्कर के तीन आतंकी एक घर में सघन आबादी वाले इलाके में छिपे है। जिस कारण बुधवार की शाम को पुलवामा के काकापोरा इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ प्रारंभ हुई।

ऑपरेशन के उपरांत घर में आग लगा दी गयी, जिसमें आतंकियों के तीन शव भी मिले है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने सुरक्षाबलों का अभियान से ध्यान भटकाने के लिए उन पर पथराव किया।

लश्कर के 6 काडर ढेर

Source = Intoday

मारे गए आतंकियों में से 3 आतंकी की पहचान कर ली गयी है। जिसमे माजिद मीर, शारिक और इरशाद नाम सामने आये है। इसमें माजिद कई मासूमो की हत्याओं में शामिल था जो की लश्कर से जुड़ा था। पिछले एक सप्ताह के भीतर सुरक्षा बलों ने लश्कर के 6 काडर को दक्षिण कश्मीर में धराशाही किया है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ वाली जगह से एके-47 राइफल और पिस्टल भी बरामद की है।  

बताया जा रहा है कि सेना के मेजर कार्तिक काकापोरा इस मुठभेड़ में घायल हो गए हैं। जिस कारण उन्हें मामूली चोटें भी आई हैं। दूसरी तरफ जम्मू जिले के पल्लनवाला सेक्टर में नियंत्रण पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयास को सेना ने विफल कर दिया। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सुचना दी कि बुधवार को पल्लनवाला सेक्टर में एलओसी पर तैनात सतर्क सैनिकों को कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दी। जिसके कारण हमारे सैनिको ने उन पर गोलियां चलाई, इसके बाद दूसरी तरफ से भी जवाबी गोलियां चलने लगी और फिर वे लोग नियंत्रण रेखा के  दूसरे तरफ भाग गए।

आतंकियों का गढ़ था पुलवामा

Source = India

एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलवामा आतंकियों का गढ़ है। जहाँ पर उनका एक मजबूत नेटवर्क है और ग्राउंड लेवल पर भी उनके लोग सक्रिय है। सुरक्षा बलों का पुलवामा में यह पहला सफल ऑपरेशन है।

सेना ने 17 जून को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अर्विन गांव में मट्टू मार दिया था। लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जुनैद मट्टू के मारे जाने के बाद उनके लिए सेना का यह ऑपरेशन बड़ा झटका है।

बता दे कि इससे पहले बुधवार को उत्तरी कश्मीर के एक इलाके में एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार दिया। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।

इंद्रगाम निवासी बासित अहमद मीर और बरत सोपोर के गुलजार अहमद का नाम मारे गए आतंकवादियों में पहचाना गया है। अभिकारियो के मुताबिक आतंकवादियों के छुपे होने की खबर मिली जिसके बाद मंगलवार की रात को सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर उनको ढूंढ़ने का अभियान जारी कर दिया।  

पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया की आतंकी को खोजने का अभियान रात को बंद कर दिया गया था, लेकिन आतंकवादी वहां से भाग न पाए इसलिए सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया था। बताया गया की सुबह अभियान पुनः शुरू किया गया। जिसके उपरान्त सुरक्षा बलों पर वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।  

मुठभेड़ में मिले हथियार    

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह से दो एके राइफल, पांच एके मैगजीन, एके राइफल की 124 गोलियां, एक हथगोला और एक थैला जप्त कर लिया गया है।

Comment