v
जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद रुकने का नाम ही नही
जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आतंको द्वारा की जा रही खौफनाक हरकतों की न्यूज़ हर दिन सुनने को मिलती है। हाल ही में एक और नया विडियो सामने आया है। इस विडियो में आतंकी एक युवक के सिर से बाल उतारते नजर आ रहे हैं। जबसे यह विडियो सामने आई है तबसे सा हड़कंप मच गया है। पीड़ित युवक को ग्राम रक्षा दल का सदस्य बताया जा रहा है।
Beastly !#PatriotTortured n drowned in water by terrorists in Kashmir
— Surendra Poonia (@MajorPoonia) 5 May 2017
Where r HR goons,Abdullahs n sympathisers of these terrorists ?@adgpi pic.twitter.com/tDkldsGbfk
वैसे तो अभी इस वीडियो को वैरीफाइड नहीं किया जा सका है। सुनने में आ रहा है कि आतंकी जिसके सिर से बाल उतार रहे हैं, वह पुलिस में एसपीओ है।
इन सब घटनाओ को देखते हुए कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढूंढ़ने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है, वे घर-घर जाकर आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं। इस ऑपरेशन के तहत गुरुवार को आर्मी ने लगभग 20 गांवों को घेर लिया था।
दक्षिण कश्मीर के शोपिया जिले में चलाए गए इस ऑपरेशन में 4 हजार सुरक्षा जवान शामिल थे। एक सीनियर अधिकारी ने जानकारी दी कि इस स्तर का सर्च ऑपरेशन पिछले 15 सालों में कभी नहीं चला है। 1990 के दशक में ही यहां मकानों की तलाशी बंद हो गई थी। इस ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल की चार बटालियन, सीआरपीएफ की आठ कंपनी और जम्मू कश्मीर पुलिस की पांच प्लटन शामिल थी। इसके अतिरिक्त तीस महिला कांस्टेबल और भारतीय रिजर्व फोर्स को भी शामिल किया गया था।
संयुक्त दल ने शोपिया के गांवों में गुरुवार सुबह ‘‘ऑपरेशन क्लीन अप’’ शुरू किया। इस दौरान वहां हेलीकॉप्टर और ड्रोन आसमान से नजर रखे हुए थे। कुछ उग्रवादियों ने शाम के समय, इस ऑपरेशन में शामिल 62 राष्ट्रीय रायफल के जवानों पर हमला भी किया। इस हमले में एक नागरिक की मौत हो गई और चार जवान घायल हो गए। यह हमला चौदारी गुंड और केल्लार इलाके में तलाशी के दौरान हुआ।
दिल्ली में आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पत्रकारों को बताया कि यह खोजबीन अभियान घाटी में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चलाया गया है। उन्होंने कहा, “तलाशी अभियान इसलिए चलाया गया क्योंकि यहां हाल ही में कुछ बैंक लूटे गए और कुछ पुलिसवालों की हत्या की गई। इस तरह के ऑपरेशन अक्सर चलाए जाते हैं।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold