v बाहुबली 2 के सामने दबंग सलमान खान ने टेके घुटने | Stillunfold

बाहुबली-2 के सामने दबंग सलमान खान ने टेके घुटने

भारतीय सिनेमा में "बाहुबली 2" और "दंगल" इन दोनों फि

6 years ago
बाहुबली-2 के सामने दबंग सलमान खान ने टेके घुटने

भारतीय सिनेमा में "बाहुबली 2" और "दंगल" इन दोनों फिल्मों ने जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्यूजन" ने जहां 1600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर एक नया कीर्तिमान रचा है। तो वहीं चीन में रिलीज की गयी "दंगल" 1000 करोड़ की कमाई कर दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।  

इस फिल्मों के बाद अब सभी की उम्मीदें सलमान खान की आने वाली मूवी "ट्यबलाइट" पर टिकी हुई है। जो ईद के दौरान रिलीज होने वाली है। "बाहुबली 2" और "दंगल" जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड जानने के बाद अब सलमान खान का मानना है कि उनकी ये फिल्म "बाहुबली 2" का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पायेगी।  

जानिए सलमान ने क्या कहा?

एक इंटरव्यु के जरिये सलमान ने कहा कि "मुझे संदेह है कि 'ट्यूबलाइट' फिल्म 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी." सलमान ने आगे यह भी कहा कि 'बाहुबली 2' को हिंदी दर्शकों ने सफल बनाया है। यही वजह है कि 'बाहुबली 2' कमाई का यह आंकड़ा छू पाई है। हालांकि, सलमान ने यह भी कहा है कि वे दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं। यह तो आप भी जानते होंगे कि "बाहुबली 2" के हिंदी वर्जन को करण जोहर ने डिस्ट्रीब्यूट किया है, जो तक 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मे

Source = Dna

आपको बता दे कि रिकॉर्ड के मामले में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर "बाहुबली 2" ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़, सभी बॉलीवुड एक्टर्स के सामने एक नया अकड़ा रख दिया है। जिसकी बराबरी कर पाना मुश्किल नहीं नामुमकिन सा लगता है। इसके पहले आमिर खान की "दंगल" के नाम ये रिकॉर्ड था। जिसने 385 करोड़ कमाए थे। जबकि तीसरे नंबर पर आमिर की ही फिल्म 'पिके' थी और चौथे व् पांचवे नंबर पर सलमान की फिल्म "बजरंगी भाईजान" और "सुल्तान" ने अपना दबदबा बनाया हुआ है।

चीन में भी होगी रिलीज

Source = Jagruktimes

बताया जा रहा है कि सलमान की फिल्म "ट्यूबलाइट" को एक दिन भारत में और एक दिन चीन में रिलीज किया जायेगा। अभी तक सिर्फ आमिर की फिल्म 3 इडियट्स, पिके और दंगल जैसी मूवी ही वहां रिलीज हुई थी। ये फिल्में भारत में रिलीज होने के 4 या 5 महीने बाद ही चीन में रिलीज की गयी थी। इन् तीनों ही फिल्मों ने चीन में अच्छी खासी कमाई की थी। जिसे देखते हुए अब फिल्म "ट्यूबलाइट" भी चीन में अपना सिक्का ज़माने की तैयारी कर रही है।  

यह भी बताया जा रहा है कि चीन की एक कंपनी ने तो इस फिल्म की थियेट्रिकल राइट्स को भी बहुत महंगे दामों पर खरीद लिया है। फिल्म 'ट्यूबलाइट' जिसमे सलमान के साथ साथ सोहेल खान, चीनी एक्ट्रेस झू झू और ओमपुरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही शाहरुख खान भी इस मूवी में कैमियो करते नजर आएंगे। यह फिल्म ईद के मौके पर 25 जून को रिलीज होने वाली है।  

Comment