v
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म “दम लगा के हई
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म “दम लगा के हईशा” के रोमांटिक गाने 'मोह मोह के धागे' को गाकर प्रसिद्द हुए बॉलीवुड के गायक पापोन के खिलाफ 'नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट' में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस शिकायत के मुताबिक़ पापोन पर आरोप है की उन्होंने एक बच्ची को एक शो के दौरान उसकी बिना मर्जी के जबरदस्ती किस कर दिया । टेलीविजन पर प्रस्तुत किये जाने वाले एक प्रोग्राम में बॉलीवुड सिंगर पापोन जज के तौर पर शामिल हुए थे। इस शो में होली के एक एपिसोड की शूटिंग करने के दौरान पापोन ने एक बच्ची को उनकी बिना मर्जी के गलत तरीके से किस कर दिया ।
इस घटना का वीडियो सिंगर पापोन ने खुद अपने फेसबुक पेज पर भी साझा किया है । इस वीडियो में वो अपने सारे कंटेस्टेंट सिंगर्स के संग मौज मस्ती करते दिख रहे हैं। सिंगर पापोन ने फेसबुक पर पोस्ट किये इस लाइव वीडियो में अपनी एक जूनियर कंटेस्टेंट को मौज मस्ती के दौरान किस किया है । पापोन के इस किस वाले वीडियो को देख कर सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने अपना विरोध भी जताया है।
इस घटना के वीडियो के वायरल हो जाने के बाद उच्चतम न्यायलय के एक वकील रूना भुयान ने इस घटना के खिलाफ नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट में जा कर सिंगर पापोन के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है। पापोन के खिलाफ दर्ज करवाए गए इस शिकायत में कहा गया है कि जिस वक़्त अपने वैन के अंदर पापोन जूनियर कंटेस्टेंट के साथ होली खेल रहे थे, उस वक़्त उनके क्रू सदस्यों के साथ एक भी महिला सदस्य मौजूद नहीं थीं। ऐसी स्थिति में पापोन ने अपनी जूनियर कंटेस्टेंट जो की एक बच्ची है को ना सिर्फ रंग लगाया बल्कि उसे बिना उसकी मर्जी के गलत तरीके से किस भी किया। बकील रूना भुयान ने ऐसे मामलों को लेकर अपनी राय में कहा है की हमें ज़रुरी गाइडलाइंस बनाने पड़ेंगे जिससे ऐसे मामलों का निष्पादन किया जा सके और आरोपियों को सजा दिलवाई जा सके।
Such a Shameless behaviour of Papon being a Celebrity he should behave Responsibly in Public. Kissing a minor girl without her consent is Harassment #Papon should be Arrested ASAP I heard POSCO has been filed on him ???????? pic.twitter.com/zcKVZuTvpa
— ????? Anmol Katiyar ???????? (@Anmol_77) February 23, 2018
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold