v योगी सरकार जनता के सामने पेश करेगी 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड | Stillunfold

योगी सरकार जनता के सामने पेश करेगी 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड

यूपी की योगी सरकार ने जोरो शोरो से 2019 के लोकसभा चु

7 years ago
योगी सरकार जनता के सामने पेश करेगी 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड

यूपी की योगी सरकार ने जोरो शोरो से 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इसलिए ही योगी सरकार द्वारा जनता तक उनकी उपलब्धियों को पहुचाया जा रहा है, इसके अलावा योगी सरकार ने क्या क्या वादे किये इसे भी गिनाया जा रहा है। दरहसल योगी सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखने वाली है।

आपको यह बता दे सरकारी सूत्रों ने योगी सरकार के कामकाज का खाका खींचा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन हिंदू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ताओं पर कानून अपने हाथ में लेने को लेकर जो आरोप थे, उन पर सरकार ने स्पष्टीकरण कर दिया है कि किसी को भी ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

योगी सरकार का 100 दिनों का रिपोर्ट जारी होगा

Source = Indianexpress

सरकार के मुताबित योगी सरकार का 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा। योगी सरकार ने संकल्प पत्र में लिखे गए वादों को कहां तक पूरा किया, इसका पूरा लेखा-जोखा भी इस रिपोर्ट में होगा। इसके पश्चात सरकार द्वारा छह महीने और फिर एक साल के काम का रिपोर्ट कार्ड जनता को दिया जायेगा।

योगी का लक्ष्य है 2019 के लोकसभा चुनाव 

उल्लेखनीय है कि योगी सरकार 2019 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। उनके द्वारा किये गए वादों को पूरा करने के लिए उनके पास महज दो साल का वक्त है। संकल्प पत्र के हर वादे को पूर्ण किया जाएगा। सरकार लोगों से आंख मिलाकर बात कर सके, इतना कार्य किया जायेगा।

सरकार सबके लिए बराबर है

पिछले दिनों बीजेपी-संघ परिवार के कुछ कार्यकर्ताओं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगे थे, जिसको लेकर कानून-व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं। किन्तु वरिष्ठ मंत्रियों का कहना है कि सरकार सबके लिए समान है। जो कानून अपने हाथ में लेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस तरह के लोग हमें फ़ोन ना करे, हम कोई मदद नहीं करेंगे। जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जायेगा।

आपको बता दे कि योगी सरकार ने दिसंबर 2018 तक सबको बिजली देने के केंद्र सरकार के संकल्प को पूरा करने का आश्वासन दिलाया है। सरकार का कहना है कि दूसरे राज्यों से बिजली ली जा रही है। लेकिन अब मोबाइल कनेक्शन की ही तरह बिजली कनेक्शन लेना आसान बनाएँगे।

Comment