v
देश की राजधानी दिल्ली स्थित बुराड़ी इलाके में एक
देश की राजधानी दिल्ली स्थित बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है। ये पूरा मामला स्वेक्षा से किया गया एक सामूहिक आत्महत्या का है या फिर इसे किसी दुसरे शख्स या समूह ने अंजाम दिया है अभी तक इस पर से पूरी तरह से पर्दा नहीं उठ पाया है। वहीं इस घटना में मारे गए एक हीं परिवार के 11 सदस्यों में से 6 सदस्यों का पोस्टमॉर्टम कल रात तक हो गया था और बाकी के 5 लोगों के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया आज होने की बात सामने आई थी।
Bodies of 7 women and 4 men including three teenagers have been found. We are investigating from all possible angles, we are not ruling out anything: Joint CP Delhi, on bodies of 11 people found at a house in Delhi's Burari pic.twitter.com/apdRPL5w8r
— ANI (@ANI) July 1, 2018
ख़बरों के अनुसार इस रविवार की सुबह दिल्ली की बुराड़ी इलाके के एक घर से सात महिलाएं के साथ साथ एक ही परिवार के कुल 11 सदस्यों के मृत पाए जाने की बात पता चली। इन सभी सदस्यों में से एक को छोड़ कर बाकी 10 लोग फांसी पर लटके हुए पाए गए और सभी आँखें और मुंह कपड़े से बंद की हुई थी। बताया गया की बेडशीट के कपड़े का इस्तेमाल मुंह और आँखों को बंद करने के लिए किये गए थे। इन 10 सदस्यों के अलावा परिवार का 11वां सदस्य जो की 77 साल की एक बुजुर्ग महिला थीं का शव भी उसी घर के दुसरे कमरे में जमीन पर मिला।
Delhi: Police inspects the house in Burari where 11 bodies were found blindfolded and hanging from a railing, earlier today. pic.twitter.com/v3EnwEq1O1
— ANI (@ANI) July 1, 2018
बहारहाल इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया है कि घर से एक हाथों से लिखी हुई नोट मिली है जिससे पता चलता है की यह पूरा परिवार किसी प्रकार की आध्यात्मिक क्रिया करता था।
स्थानीय एडिशनल एसीपी विनीत कुमार ने इस पोरे मामले पर बताया की कि जहाँ पर 10 शव फ़ासी में लटकी हुई अवस्था में मिले हैं उसके समीप के हीं एक कमरे से पुलिस को 2 रजिस्टर भी मिले हैं जिसके कई पेज भरे हुए हैं एयर कुछ पेज खाली भी हैं। इन पन्नों को हांथों से लिखा गया है, इसके आगे बताया गया की इन्पंनो के नोट में मामले का पूरा ब्योरा नहीं दिया गया है परन्तु जिस तरह का तरीका आत्महत्या के लिए इस्तेमाल किया गया है वही तरीका उन दोनों रजिस्टरों के नोट में भी लिखा हुआ है।
Bodies of 11 members of a family found in a house in Delhi's Burari: 10 bodies were found blindfolded and hanging from a railing in the house and one body was found lying on the floor. The family owned a grocery shop- Sources pic.twitter.com/f9uIAalgRN
— ANI (@ANI) July 1, 2018
मिडिया सूत्रों के अनुसार इन रजिस्टरों में ऐसा कुछ लिखा है कि 'रात में एक बजे के पश्चात जाप आरम्भ करो, मौत के पूर्व अपनी आखों को कपड़े और रुई की मदद से बंद करो, मरते समय होने वाली छटपटाहट के दौरान अपने हाथों को काबू में रखने के लिए उन्हें बांध लो, ये काम शनिवार या गुरुवार के दिन करना अच्छा रहेगा।'
बताया जा रहा है की घर से बरामद किये गए दोनों रजिस्टरों के अन्दर मौत तथा मोक्ष पर एक लम्बा कहानी जैसा लेख भी है, पर इस लेख में किसी भी आध्यत्मिक गुरु आदि का नाम नहीं लिखा हुआ है। पर इसमें मौत की क्रियाओं को लेकर एक बड़ा हिस्सा लिखा हुआ मिला है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रजिस्टर में लिखी हुई हैंडराइटिंग पूरे परिवार में किसकी है।
#LatestVisuals from Delhi's Burari where bodies of 7 women and 4 men have been found at a house; Police present at the spot, investigation on. pic.twitter.com/2MukQxi8az
— ANI (@ANI) July 1, 2018
पुलिस ने इस मामले पर कई पड़ोसियों तथा जानकरों से भी पूछताछ की है जिसमे ऐसा पता चला है कि यह पूरा परिवार बहुत ज्यादा धार्मिक कर्मों में विश्वास रखता था, इनके घर पर हर एक दिन बीच कर के किसी न किसी प्रकार के कीर्तन आदि होते रहते थे, इस घर के बाहर रोजाना एक तख्ती पर कोई श्लोक लिखे मिलते थे। बताया जाता है की इस परिवार के सारे सदस्य हर प्रकार के व्रत साथ मिल कर करते थे, इस परिवार का एक सदस्य ऐसा भी था जिसने 2-3 साल से कुछ नहीं बोला था और मौन व्रत पर था।
पुलिस ने बताया की 10 शव जो लटके हुए मिले उनमें ज्यादातर लोगों के गर्दन में पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली चुन्नी बंधी हुई मिली है। 77 साल बुजुर्ग महिला जो की एक कमरे में फर्श पर मृत मिली उसका गला घोटा गया होगा ऐसा अंदेशा पुलिस ने जताया है। हो सकता है की घर के बाकी सदस्यों ने फांसी पर लटकने से पहले बुजुर्ग महिला का गला घोट दिया हो क्योंकि उन्हें आत्महत्या के लिए मनाना मुश्किल हो।
#Visuals from Delhi's Burari where bodies of 7 women and 4 men have been found at a house; Police present at the spot, investigation on. pic.twitter.com/CjuReQbaXT
— ANI (@ANI) July 1, 2018
बहरहाल क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घर से बरामद किये गए दोनों रजिस्टर को क्राइम ब्रांच ने अभी जब्त कर के रखा हैं और अब तक हुई जांच में किसी भी घर से बाहर के व्यक्ति के घर में जाने के किसी प्रकार के कोई सबूत नहीं मिल पाए हैं, इसके साथ हीं कोई लूटपाट भी घर में नहीं हुई है, कोई सुसाइड नोट भी अभी तक नहीं मिला है। इस मामले में इस बात का पूरा पूरा शक है कि यह तंत्र मंत्र या फिर आध्यत्म आदि से जुड़ा मामला है, मामले की पूरी तस्वीर जांच के पूरे होने के बाद ही साफ हो पायेगी।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold