v
हाल हीं में आये त्रिपुरा के चुनाव परिणामों में भ
हाल हीं में आये त्रिपुरा के चुनाव परिणामों में भाजपा की प्रचंड जीत हुई और इस जीत के बाद ऐसी खबर आई की कई जगहों पर वामपंथी विचारधारा रखने वाले नेताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया। धीरे धीरे अब ये मूर्ती तोड़ने की वारदातें त्रिपुरा से बाहर निकल कर उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल तक पहुँच गईं हैं।
खबर है की मूर्ति तोड़ने की इस आग में उत्तरप्रदेश भी जलने लगा है। पश्चिमी उत्तरप्रदेश स्थित मेरठ जिले के मवाना इलाके में भी एक मूर्ति तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस नए मामले के अंतर्गत मवाना इलाके में स्थित भीम राव अंबेडकर जी की मूर्ती को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया। इस मूर्ती तोड़ने के मामले को तूल पकड़ता देख उसी जगह पर बाद में अंबेडकर की एक नई मूर्ती को स्थापित कर दिया गया है।
Dr BR Ambedkar's statue vandalised by unidentified people in Meerut's Mawana late last night; Dalit community held protest & blocked traffic in the morning, ended the protest after assurance from the administration of installation of new statue pic.twitter.com/DAAcq6g5Wf
— ANI UP (@ANINewsUP) March 7, 2018
शरारती तत्वों के द्वारा अंबेडकर की मूर्ती तोड़े जाने के बाद वहां पर लोगों ने काफी हंगामा किया और तुरंत दूसरी मूर्ति लगाने की मांग भी की। मौके पर पहुंचे सीओ ने अज्ञात लोगों के नाम मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पूर्व विधायक (हस्तिनापुर) योगेश वर्मा ने इस मसले पर बताया की उन्होंने जब इस घटना की खबर सुनी तो सबसे पहले उन्होंने वहां के एसडीएम से संपर्क साधने की कोशिश की, पर एसडीएम ने उनका फोन रिसीव नहीं किया।
अलग अलग हिस्सों में गिराई गई कई मूर्तियां
अंबेडकर की मूर्ती गिराए जाने की इस घटना से पहले त्रिपुरा में वामपंथी विचारधारा के बड़े नेता लेनिन की मूर्तियों को भी गिराया गया है। सिर्फ लेनिन और अंबेडकर हीं नहीं बल्कि तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ती और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के शुरूआती नेताओं में से एक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ती को भी नुकसान पहुँचाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी इन घटनाओं से हैं नाराज
अलग अलग जगहों से आ रही मूर्ती तोड़ने की इन घटनाओं पर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बेहद नाराज बताये जाते हैं।
उन्होंने इन घटनाओं पर पर नाराजगी जताई है। बताया जाता है की मोदी जी इन घटनाओं से आहत हैं और गृहमंत्रालय ने भी इन मामलों पर सख्ती दिखाई है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी करते हुए कहा है की वो ऐसे मामलो पर तुरंत और सख्त कार्यवाई करें। इस मुद्दे पर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी ने प्रधानमंत्री मोदी से बात भी की है।
A statue of Vladimir Lenin brought down at Sabroom Motor Stand in #Tripura. pic.twitter.com/JLe3tFwEJO
— ANI (@ANI) March 6, 2018
जैसा की आपको पता हीं है हाल हीं में त्रिपुरा विधानसभा के चुनाव हुए और पिछले 3 मार्च को इन चुनावों के नतीजे घोषित हुए। नतीजों के आने के बाद त्रिपुरा के अलग अलग इलाकों से हंगामे की खबरे आईं। वामपंथी नेताओं द्वारा ऐसा आरोप लगाया गया कि भाजपा समर्थक भीड़ ने दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया सबडिविज़न स्थित रुसी क्रांति के जनक और प्रसिद्द वामपंथी नेता की मूर्ती को बुलडोज़र की सहायता से ढहा दिया। वामपंथ के जनक कहलाने वाले लेनिन की मूर्ति को तोड़े जाने पर राज्य और देश के वामपंथी दल और उनके नेता नाराज हैं। इस घटना के बाद मंगलवार को एक बार फिर त्रिपुरा में ही लेनिन की एक दूसरी मूर्ति के भी गिराए जाने की खबर आ गई।
त्रिपुरा से शुरू हुई मूर्ति तोड़ने की इन घटनाओ की आग धीरे धीरे तमिलनाडु तक पहुँच गई और तमिलनाडु के समाज सुधारक रहे पेरियार जी की मूर्ति को भी कुछ लोगों तोड़ दिया। ख़बरों के अनुसार कहा जा रहा है कि समाज सुधारक पेरियार की मूर्ति को क्षति पहुँचाने की घटना तमिलनाडु के वेल्लुर जिले में मंगलवार को हुई। सूत्रों के अनुसार ईवीआर रामास्वामी जिनको लोग पेरियार के नाम से ज्यादा जानते हैं की मूर्ति को मंगलवार की रात को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गई। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
#ShyamaPrasadMukherjee statue latest in the list of those being desecrated by political parties | Mukherjee was the Jan Sangh founder | Track #LiveUpdates here: https://t.co/ZkuOl1DExM pic.twitter.com/3MlUDpQMLK
— Firstpost (@firstpost) March 7, 2018
त्रिपुरा में लेनिन और तमिलनाडु में पेरियार की मूर्तियों के अलावा पिछले बुधवार को पश्चिम बंगाल में स्थापित जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को भी कुछ लोगों द्वारा खंडित किया गया। पश्चिम बंगाल की स्थानीय पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। इन सात गिरफ्तार आरोपियों में 6 पुरुष तथा 1 महिला भी शामिल हैं। इन सभी सात लोगों पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ती का चेहरा बिगाड़ने तथा तोड़-फोड़ करने का आरोप है।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold