v अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी को विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत पर बधाई दी | Stillunfold

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी को विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत पर बधाई दी

विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्र

7 years ago
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी को विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत पर बधाई दी

विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई लोगों से बधाइयां मिली है। सोमवार के दिन अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने भी फोन करके मोदी को बधाई दी है। 

सीन स्पाइसर (व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव) ने संवाददाताओं को बताया कि ट्रंप ने फोन पर मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को चुनावों में उनकी जीत पर बधाई दी है। 

स्पाइसर ने कहा; "'राष्ट्रपति ने सुबह जर्मन चांसलर मर्केल और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करके उन्हें उनके दलों की चुनावी जीत पर बधाई दी."

आपको बता दे कि हाल ही में पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर, पंजाब) में विधानसभा चुनाव हुए थे। पंजाब को छोड़कर चार राज्यों में भाजपा की सरकार बनी। विमुद्रीकरण के फैसले के बाद पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को मोदी की लोकप्रियता पर जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा है।


एक बार भी नहीं हुई ट्रंप-मोदी की मुलाकात

Source = Cloudfront.

आपको बता दे कि अभी तक पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने लगातार भारतीय समुदाय और पीएम मोदी की तारीफ की हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से पीएम मोदी के रिश्ते काफी अच्छे थे। मोदी की ओबामा से कई बार मुलाकात भी हुई थी। किन्तु मोदी और ट्रम्प की एक बार भी मुलाकात नहीं हुई है। 

हालांकि जब ट्रंप ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता था तब मोदी ने भी उन्हें फोन करके बधाई दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि दोनों देश भारत-अमेरिका संबंधों को ओर आगे बढ़ाएंगे।

फोन करने के पहले नरेंद्र मोदी ने ट्रम्प को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर ट्विटर के जरिये भी बधाई दी थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वे भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते है और इसके लिए करीबी रूप से काम करने को आशान्वित हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा; "डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई.' उन्होंने कहा कि देश ट्रंप के साथ करीबी सहयोग से काम करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने को आशान्वित है"

प्रधानमंत्री ने कहा, "हम आपके चुनाव प्रचार के दौरान आपकी (ट्रंप की) ओर से प्रदर्शित मित्रता की सराहना करते हैं.' उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने कांटे के मुकाबले में हिलेरी क्लिंटन को पराजित किया और अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने गए हैं"


Comment