v यू-ट्यूब पर गजब ढा रहा है इस लड़की का वीडियो, देखकर आपकी भी आँखे रह जाएँगी खुली | Stillunfold

यू-ट्यूब पर गजब ढा रहा है इस लड़की का वीडियो, देखकर आपकी भी आँखे रह जाएँगी खुली

इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है...

7 years ago
यू-ट्यूब पर गजब ढा रहा है इस लड़की का वीडियो, देखकर आपकी भी आँखे रह जाएँगी खुली

इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमे एक लड़की डांस कर रही है। इस लड़की का नाम मुस्कान कालरा है। मुस्कान का डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। आज का युवा वर्ग अपने टैलेंट को दिखाने के लिए सोशल मीडिया का बहुत इस्तेमाल करता है। इंटरनेट के माध्यम से युवा अपना हुनर दिखाने में बिलकुल पीछे नहीं है। मुस्कान ने भी इसके माध्यम से अपना वीडियो अपने ऑफिसियल यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया और मुस्कान का डांस लोगों को इतना पसंद आया कि वो देखते ही देखते वायरल हो गया। 

करोड़ों में है व्यूअर्स

मुस्कान ने कुछ समय पहले रिलीज़ हुए 'पल्लो लटके' गाने के नई वर्शन पर डांस किया है। यह गाना एक्टर राकुमार रॉव की फिल्म "शादी में ज़रूर आना" का है। मुस्कान ने अपने डांस के वीडियो को 20 नवंबर 2017 को यू-ट्यूब पर अपलोड किया था। जो अब तक  3,693,756 बार देखा जा चूका है। यू-ट्यूब के अलावा मुस्कान ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर भी 22 नवंबर 2017 को अपलोड किया था। इंस्टा पर इस वीडियो को 8,129 लोगों ने देखा लिया है।

फिल्म "शादी में जरूर आना" में एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस कृति खरबंदा मुख्या भूमिका में है। यह दोनों कलाकार  बड़े पर्दे पर एक साथ पहली बार नज़र आ रहे है। इस फिल्म को रत्ना सिन्हा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में "पल्लो लटके" गाना सभी दर्शको के बीच काफी मशहूर हुआ है। इतना ही नहीं युवाओं के बीच इस गाने को लेकर बहुत ही क्रेज़ है। यही कारण है कि मुस्कान की तरह ओर भी लोगों ने इस सांग पर डांस कर अपना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।

Comment