v भारतीय सेना ने पाकिस्तान को फिर चटाई धूल - 5 पाक सैनिकों को मौत के घाट उतारा | Stillunfold

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को फिर चटाई धूल - 5 पाक सैनिकों को मौत के घाट उतारा

पाकिस्तान सेना और आतंकियों द्वारा पिछले कई समय

7 years ago
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को फिर चटाई धूल - 5 पाक सैनिकों को मौत के घाट उतारा

पाकिस्तान सेना और आतंकियों द्वारा पिछले कई समय से जम्मू कश्मीर के कई क्षेत्रों में लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। आज सुबह से भी राजौरी के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के कृष्णा घाटी में फायरिंग हो रही थी। जिसका मुहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पांच पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। साथ ही इस मुड़भेड़ में 6 पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुए। 

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बिंबर और बट्टल सेक्टर में पाकिस्तान के पांच सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है। ये दोनों सेक्टर जम्मू-कश्मीर के नौशेरा और कृष्णा घाटी के सामने पड़ते हैं।

कार्यवाही पाकिस्तानी बोखलाए

Source = Basharat

भारतीय सेना द्वारा की गई इस कार्यवाही से पाकिस्तानी बोखला गए है और अपनी इस बोखलाहट के चलते पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत के हाई कमिश्नर जेपी सिंह को तलब करते हुए, भारतीय सेना द्वारा की गई कार्यवाही पर आपत्ति जताई है।  


पाकिस्तानी की शुरुआत का अंत भारतीय सेना ने किया

ये तो सभी जानते है कि ऐसी नापाक हरकते पाकिस्तान की तरफ से ही शुरू होती है और हमेशा की तरफ इसका अंत भारतीय सेना को ही करना पड़ता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, सुबह से ही राजौरी और पुंछ जिलों की सीमा रेखा पर स्थित चौकियों पर पाक सेना ने मोटार्र से गोले दागे और गोलीबारी शुरू कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस मुड़भेड़ में जनरल इंजीनियरिंग रिजर्व फोर्स (जीआरईएफ) का एक श्रमिक मारा गया। साथ ही दो अन्य लोग घायल भी हो गए। जिनमें एक बीएसएफ जवान भी शामिल है। 

उनकी शुरुआत को भारतीय सेना ने अंता में बदलते हुए और जबरदस्त जवाब देते हुए पाक सेना की ईंट से ईंट बजा डाली और उनके 5 सैनिकों को मौत के द्वार पर पहुंचा दिया। साथ ही 6 सैनिकों को मृत्यु शय्या तक पहुँचाने की पूरी कोशिश की। हालाँकि अभी ये 6 सैनिक घायल अवस्था में है।  

दबाव बना रही है भारतीय सेना - अरुण जेटली

Source = Newsd

भारतीय रक्षा मंत्री का पदभार सम्हाल रहे अरुण जेटली ने इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से बीएसएफ और भारतीय सेना सीमा पर दबदबा बहुत तेजी से बड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पाक सेना के साथ-साथ भारतीय सेना आतंकियों को मुहतोड़ जवाब देने में कोई कसार नहीं छोड़ रही है। जेटली ने कहा भारत ने अपनी तरफ से हमेशा से ही अमन बहाली और बातचीत पर हो जोर दिया है, लेकिन पाकिस्तान को यही भाषा समझा आती है। इसलिए हमे उसकी की भाषा में जवाब देना भी आता है और वो हम हमेशा करते आये है।   

Comment