v
भारतीय रेलवे में पिछले कुछ सालों से भर्तियां बं
भारतीय रेलवे में पिछले कुछ सालों से भर्तियां बंद थीं। रेलवे की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र सरकार द्वारा नई नौकरियों के नहीं आने से मायूस थे। पर आखिर कार मायूस छात्रों की मायूसी अब दूर होने वाली है।
रेलवे ने एक साथ 89000 नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर के रेलवे की तैयारी करने वाले छात्रों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। ख़बरों के अनुसार भारतीय रेलवे ने ग्रुप सी और डी में 89000 भर्तियों के लिए अपनी प्रक्रियाओं को शुरू कर दिया हैं। ये भर्तियां मुख्य रूप से असिस्टेंट लोको पायलेट, टेक्नीशियन, स्विचमैन, ट्रैकमैन, हेल्पर, पोर्टर के अलावा और भी बहुत सारे अलग अलग पदों के लिए जारी की गई हैं।
बुधवार के दिन केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए देश को ये जानकारी दी की उन्होंने ग्रुप डी के लिए 62907 पदों के लिए भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने ट्वीट में आगे बताया की ऐसे उम्मीदवार जो या तो हाई स्कूल पास हैं या फिर आईटीआई या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के डिग्री धारक है वो इन पदों के लिए अपनी उम्मीदवारी कर सकते है। इन पदों पर अपनी उम्मीदवारी भरने की आखिरी तिथि है 12 मार्च।
????? ??? ?????? ?? ???? ????? ?????-?? ?? 62,907 ???? ?? ???? ????? ?? ??? ????? ??? ITI ??? ?????? ?? ???? ????? ????????? ???? ?? ??, ????? ???????? ?? ???? ?? ???? ????? ?? ???? ???, ????? ?? ????? ???? 12 ?????, 2018 ??? pic.twitter.com/zdNOduOn50
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 14, 2018
इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत तनख्वाह दी जाएगी। इसके अंतर्गत उन्हें 18000 भारतीय रूपए मासिक दिए जायेंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड के नियमों के अनुसार इन पदों आप आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 18 से 31 साल के बीच की उम्र सीमा में रहना ज़रुरी होगा। ग्रुप डी की इन बम्पर भर्तियों के अलावा ग्रुप सी में भी 26502 नई भर्तियों की नोटिफिकेशन आई है। ग्रुप सी में टेक्नीशियन और असिस्टेंट लोको पायलेट के पदों पर भर्तियां होंगी।
रेल मंत्री पियूष गोयल ने यह भी ट्वीट कर के बताया की इन भर्तियों के अलावा भी भारतीय रेलवे का ये लक्ष्य है की वो इस साल 30000 प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग भी देगी।
Thank you. Apart from opening one lakh job vacancies in various departments, Railways has also kept a target of training 30,000 apprentices this year, contributing to Skill India initiative. https://t.co/6S7aBLcqGy
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 14, 2018
सूत्रों के अनुसार खबर है की इन बम्पर भर्तियों में ज्यादातर भर्तियां सेफ्टी कैटेगरी में होंगी। इस कैटेगरी में होने वाली नई भर्तियों से हर साल रेलवे के खजाने पर 3000 से 4000 करोड़ का एक्स्ट्रा बोझ पड़ेगा। भारतीय सरकार द्वारा पेश किये गए 2018 के बजट में इसका प्रावधान पहले से हीं कर दिया गया है।
खबर है की भारतीय रेलवे में अभी लाखों खाली पद है जिसका कारण है बहुत सारे लोगों का रिटायर हो जाना और इन 89000 भर्तियों के बाद भी बहुत सारे पद खाली हीं रह जायेंगे, और रिटायर अधिकारियों से बने गैप को इतनी भर्तियों के बावजूद भरा नहीं जा पायेगा।
ख़बरों के अनुसार, रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार जी ने इसे एक हर साल किये जाने वाली भर्ती प्रक्रिया बताया है, जो की बहुत सालों से रुका हुआ था। और ये भर्तियां भी तब रुकी हुई थी जब हर साल 3.3 % वर्कर रिटायर भी हो जाते हैं। सेफ्टी का ध्यान रखते हुए भारतीय रेल की भर्तियां हर साल रूटीन के अनुसार की जानी चाहिए।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold