v पत्थरबाजों पर फूटा बबीता फोगाट का गुस्सा - पत्थरबाजों को जीप के आजू-बाजू और पीछे भी बांधो | Stillunfold

पत्थरबाजों पर फूटा बबीता फोगाट का गुस्सा - पत्थरबाजों को जीप के आजू-बाजू और पीछे भी बांधो

1990 दशक के कश्मीर और अभी के कश्मीर के हालतो में कोई

7 years ago
पत्थरबाजों पर फूटा बबीता फोगाट का गुस्सा - पत्थरबाजों को जीप के आजू-बाजू और पीछे भी बांधो

1990 दशक के कश्मीर और अभी के कश्मीर के हालतो में कोई फर्क नहीं है। फर्क बस इतना है कि पहले हथियारों का इस्तेमाल होता था तो अब पत्थरो का। इन दिनों कश्मीर में पत्थरबाजों का मुद्दा बहुत चल रहा है। इस बात को लेकर जहन में यही सवाल उठता है कि आखिर अचानक कैसे कश्मीर में पत्थरबाज पैदा हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित कश्मीर में सेना के जवानों पर पत्थर फेंकने के लिए युवाओं को रुपए दिए जाते हैं।

हर कोई है आर्मी के साथ 

कुछ दिनों पहले कश्मीर के लोगों द्वारा वहां मौजूद CRPF के जवानो से बदसलूकी और मारपीट की जाने वाली वीडियो सामने आई थी और कल की ही घटना है कश्मीर घाटी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कुछ जवानों पर कॉलेज के छात्रों ने पत्थरबाजी की।

सिर्फ आम जनता ही नहीं कई सेलिब्रिटी भी आर्मी का सपोर्ट कर रहे है। इस मुद्दे पर कॉमनवेल्थ चैम्पियन बबिता फोगाट ने भी ट्वीट किये है। उनके ट्वीट के जरिये उन्होंने पत्थर बाजो पर निशाना साधा है। 


इसके अलावा बबिता ने इस मुद्दे पर गुरुवार शाम को एक पिक्चर भी ट्वीट की, इस पिक्चर में एक महिला मजदूरी करते हुए दिखाई गई है साथ ही कुछ पंक्तिया लिखी है

इसके अलावा भी बबीता फोगाट (2.1-3)ने उपद्रवियों के खिलाफ कई ट्वीट किये

आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें फौजियों ने एक कथित पत्थरबाज को जीप के आगे अपनी रक्षा करने के उद्देश्य से बांधा है। जिसका विरोध कई लोग कर रहे है और कह रहे है कि बेगुनाह को सजा मिल रही है। इस पर बबिता ने कहा कि इस वीडियो की जांच चल रही है और इस पर राजनीति करना गलत होगा।

गलत लोगो से युवाओं को बचाना है

वहीं केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह का कहना है कि पाकिस्तानी एजेंसियां सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार के माध्यम से कश्मीर में युवाओं को उकसाती है। राज्य मंत्री सिंह ने भी प्रधानमंत्री कार्यालय में सिविल सोसायटी और जम्मू-कश्मीर सरकार से कहा कि वे युवाओं का परिचय वास्तविकता से कराएं, ताकि वे गलत लोगो के उकसावे में ना आएं।


योगेश्वर दत्त ने भी ट्वीट किया था

Source = Quintype-01

इसके पहले भारतीय पलवान योगेश्वर दत्त ने ट्वीट कर भारतीय सेना के साथ हो रहे बुरे बर्ताव और मारपीट का विरोध किया था।

Comment