v
कुलभूषण जाधव, एक आम भारतवंशी जो ईरान में अपना व्य
कुलभूषण जाधव, एक आम भारतवंशी जो ईरान में अपना व्यापार कर रहा था। भारत सरकार के अनुसार कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने पाकिस्तान ईरान सीमा से अपहृत किया और भारतीय जासूस होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन चली दिखावटी पाकिस्तानी न्याय प्रक्रिया के बाद पाकिस्तानी कोर्ट ने जाधव को फांसी की सजा सुनाई। ऐसे नाजुक मौके पर भारत सरकार ने इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में ना केवल उठाया बल्कि फांसी के आदेश पर अगले निर्णय तक रोक भी लगवा दी।
बहरहाल इस क्रिसमस पर पाकिस्तान ने दुनिया को दिखाने के लिए कुलभूषण की माँ और पत्नी से कुलभूषण को मिलने दिया, परन्तु इस मिलन की तस्वीरें देख कर दुनिया भर में एक बार फिर से पाकिस्तान की थू थू हो गई।
जब करीब दो साल बाद अपने बेटे से मिलने उसकी माँ उसे छूने उसे महसूस करने पहुंची तो पता चला कि उनके और उनके बेटे के बीच एक मोटे शीशे की दीवार लगी है, एक माँ अपने बेटे को देख तो पा रहीं थीं पर छू नहीं सकती थीं, बात करने के लिए भी उन्हें टेलीफोन का इस्तेमाल करना पड़ा
#WATCH MEA spokesperson Raveesh Kumar on meeting of #KulbhushanJadhav's mother and wife with Jadhav in Islamabad pic.twitter.com/O6HkKoc7WK
— ANI (@ANI) December 26, 2017
मुलाक़ात से पहले ही पाकिस्तान ने अपना कपटी रवैये भी दिखला दिया। मुलाक़ात से पहले माँ और पत्नी की चूड़ियां, बिंदी, मंगलसूत्र और जूते तक उतरवा लिए, करीब 21 महीने बाद अपने बेटे से मिली माँ और पति को देख रही पत्नी की इस चालीस मिनट की मुलाक़ात के दौरान एक कांच की दीवार मानो किसी सरहद सी बनी लग रही थी।
Under pretext of security precautions, cultural and religious sensibilities of family members were disregarded. This included removal of mangal sutra, bangles and bindi, as well as a change in attire that was not warranted by security: Raveesh Kumar, MEA on #KulbhushanJadhav pic.twitter.com/K0v4Rh0EnG
— ANI (@ANI) December 26, 2017
जाधव की माँ को उनकी मातृभाषा मराठी में बातचीत करने से भी रोका गया और हद तो तब हो गई जब लौटते समय बार बार मांगने पर भी पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनके जूते नहीं लौटाए। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ा ऐतराज जाहिर किया है और इसके पीछे साज़िश की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है।
For some inexplicable reason, despite her repeated requests, the shoes of the wife of Shri Jadhav were not returned to her after the meeting. We would caution against any mischievous intent in this regard: Raveesh Kumar, MEA on #KulbhushanJadhav pic.twitter.com/4q240Zd7h1
— ANI (@ANI) December 26, 2017
वहीं मीडिया में जारी हुई मुलाक़ात की तस्वीरों को ध्यान से देखने पर ऐसा लगता है जैसे जाधव को पाकिस्तानी जेल में बहुत यातनाएं दी जा रही है। तस्वीरों में जाधव के कान और सर पर चोट और जख्म के कई निशान देखने को मिलते हैं। ऐसे चोट अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरे नहीं उतरते और पाकिस्तानी की दरिंदगी को जगजाहिर कर रहे हैं।
इस मुलाक़ात में जाधव बहुत तनाव में नजर आ रहे थे। भारत सरकार ने उनकी सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताई है। मुलाक़ात के बाद यह तो स्पष्ट है कि मुलाक़ात के वक़्त उन्होंने जो भी बातें बोली वो सारी बातें किसी न किसी दवाब में बोल रहे थे। उनका स्वास्थ्य भी उनकी सुरक्षा पर संदेह पैदा कर रहा था।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold