v
जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के जवानो को आतंकियो...
जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के जवानो को आतंकियों से निपटने में बड़ी कामयाबी हाथ में मिली है। मंगलवार की सुबह जम्मू कश्मीर में पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया है।
#UPDATE J&K: Firing stopped in Pulwama. Search operation underway. Heavy stone pelting has begun.
— ANI (@ANI_news) 1 August 2017
लश्कर-ए-तैयबा का यह टॉप कमांडर भारतीय सेना की हिट लिस्ट में शामिल था। भारतीय सेना ने इस कमांडर पर 15 लाख रुपए का इनाम रखा था। दुजाना पाकिस्तान का मूल निवासी है जो साउथ जम्मू कश्मीर में दिसंबर 2014 से एक्टिव था।
दुजाना पांच बार भारतीय सेना को चकमा दे चूका है। हाल ही में उसके अल कायदा की कश्मीर ब्रांच के ज़ाकिर मूसा के साथ जुड़ने की खबर आई थी। इस मुठभेड़ में एक और आतंकी भी मारा गया है। खबरों के अनुसार फायरिंग बंद हो चुकी है और सर्च ऑपरेशन जारी है। इस बीच वहा के स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी कर रहे है|
सुरक्षाबलों को पुलवामा के काकापोरा में टॉप कमांडर अबु दुजाना के साथ 2 से 3 आतंकियों की घर में छिपे होने की सूचना भी मिली थी, इसलिए सेना द्वारा पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने उस घर को विस्फोटक से उड़ा दिया है जहाँ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसमें दुजाना के साथ उसके दो साथी मारे गए|
We are yet to recover the dead bodies, will tell you their identities after that: SP Vaid,J&K DGP on reports of Abu Dujana killed in Pulwama pic.twitter.com/s271aq0T94
— ANI (@ANI_news) 1 August 2017
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा है। कि अभी हमें आतंकियों के शव नहीं मिले हैं। इसके बाद ही हम कुछ बता सकेंगे।
Earlier visuals of Pulwama (J&K) encounter: Security forces gunned down two terrorists including LeT chief commander Abu Dujana. pic.twitter.com/qeHYmKz5Er
— ANI (@ANI_news) 1 August 2017
जम्मू के पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा कमांडर के आतंकी दुजाना के मौत के बाद वहा पर मौजूदा हालत को देखते हुए बंद का ऐलान कर दिया है। प्रशासन द्वारा इलाके में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। इस समय यह भी खबर मिली है कि सुरक्षाबलों ने गृह मंत्रालय को ऑपरेशन ऑलआउट को लेकर डोजियर सौंपा है। इस डोजियर में मारे गए आतंकी और हथियारों की जानकारी है| इस ऑपरेशन में अब तक 100 आतंकी मारे गए है।
अबु दुजाना को पांच महीने पहले लश्कर कमांडर अबु कासिम की मौत के बाद टॉप कमांडर बनाया गया था। बीते हुए साल उधमुपर में सेना के काफिले पर हमले करने में अबु दुजाना भी शामिल था। अबु दुजाना पर 8 लाख रुपये का इनाम सुरक्षाबलों ने घोषित किया था।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक अबु दुजाना हाल ही में मुठभेड़ से बचकर भाग गया था। अबु दुजाना को भारत में हमले के लिए पाकिस्तान से आका सैफुल्ला साजिद निर्देश दिया करते थे। इसी पाकिस्तानी आका ने भारतीय सेना से हथियार लूटने पर लश्कर-ए-तैयबा कमांडर को इनाम देने का ऐलान किया था। इसने भारतीय सेना से एके - 47 लूटने पर एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी|
अबु दुजाना भारतीय सेना को 5-6 बार चखमा देकर भाग गया था। लेकिन इस बार भारतीय सेना ने अबु दुजाना को घेर लिया था। परन्तु यहाँ के गांव वालों ने सेना पर पत्थरबाजी कर उसको भागने में मदद की थी।
अबु दुजाना को भारतीय सेना ने 19 जुलाई को फिर से घेर लिया था। इसको पकड़ने के लिए सेना और एसओजी के जवानों ने पुलवामा के बंदेरपुरा गांव में जाल बिछाया था। यह आतंकी यहाँ से भी चकमा देकर फरार हो गया था।
भारतीय सेना ने मई माह में हकरीपोरा गांव में अबु दुजाना की घेराबंदी की थी। इसकी खबर मिली थी कि यह अपने साथियों के साथ गांव में छिपा है। इसको पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया था। इस समय भी गांववालों द्वारा सेना पर पत्थरबाजी के बीच अबु दुजाना फरार होकर भाग गया था। मंगलवार के दिन भी दुजाना ने 4 घंटे तक गोली नहीं चलाई थी बल्कि यह चुपचाप छुपा हुआ था।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold