v जिसके घर शौचालय न हो, कृपया जीमने न पधारें: मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का असर | Stillunfold

जिसके घर शौचालय न हो, कृपया जीमने न पधारें: मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा से ही स्वच्छ ...

6 years ago
जिसके घर शौचालय न हो, कृपया जीमने न पधारें: मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा से ही स्वच्छ भारत का सपना देखा है और इसके लिए वो सभी को प्रेरित भी करते है। इसी दिशा में उन्होंने 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत भी की थी। एक समय था जब मोदी जी के इस अभियान को लेकर विपक्षी पार्टियां उनका मजाक उड़ाया करती थी।

परन्तु, उनके इस अभियान को देश ने जनता ने इस हद तक स्वीकारा है कि आज वो समय आ गया है, जब लोग शादियों के कार्ड पर भी श्लोक की जगह मोदी जी के 'स्वच्छ भारत अभियान' को प्रमोट कर रहे है और यहाँ तक कि शादी के कार्ड पर यहाँ तक लिखा जा रहा है कि "जिसके घर शौचालय न हो, कृपया जीमने न पधारें।" आइये जानते है कौन है वो लोग जो मोदी जी की इस मुहीम में उनका साथ दे रहे है। 

राजसमंद जिले के नाथद्वारा में एक अनोखा शादी का कार्ड देखने को मिला है। वहां एक व्यक्ति ने अपने भाई के शादी के कार्ड पर लिखवाया कि 'जिसके घर में शौचालय न हो वह व्यक्ति कृपया जीमने न पधारें'। 

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भी स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ की थी।


Source = Jagran

यह खबर खमनोर पंचायत के ग्राम पंचायत उपली ओड़न के गांव डिंगेला में रहने लालसिंह कितावत की है। लालसिंह के यहाँ 6 मई को उनके भाई राजेंद्र सिंह की शादी है। जब वे सरपंच सुरेशचंद्र जलानिया से मिले तो उन्हें लगा कि ग्राम पंचायत को ओडीएफ मुक्त करने के लिए कुछ अलग करना होगा। फिर सरपंच सुरेशचंद्र ने कहा कि आप अपने भाई के शादी के कार्ड में स्वच्छ भारत का स्लोगन लिखवाये। 

इसके बाद लालसिंह ने अपने भाई के शादी के कार्ड पर साफ-साफ शब्दों में लिखवा दिया कि जिसके घर शौचालय न हो, कृपया जीमने न पधारें और नीचे स्वच्छ भारत मिशन (5.1-9) भी लिखवा दिया। इस स्लोगन से कोई रिश्तेदार या ग्रामीण नाराज होते है तो उन्हें किसी बात से सरोकार नहीं है।

उनका केवल एक ही उद्देश्य है कि ग्राम पंचायत में सभी के घरो में शौचालय का निर्माण हो। लालसिंह ने खुद कहा कि वो स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक है और दुसरो को भी कहते है कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक है और स्वच्छ देश बना रहे है। साथ ही इसके लिए वे तन-मन से काम कर रहे है तो हम लोगो को भी स्वच्छ भारत अभियान के लिए अपना योगदान देना चाहिए अभी तक उनके गांव में करीब बीस प्रतिशत घरों में शौचालय नहीं हैं।

शादी के कार्ड पर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो

लाल सिंह के अलावा मैसूर के आकाश जैन ने भी अपनी बहन की शादी के कार्ड पर मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को आम जनता तक पहुँचाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन का लोगो ही छपवा दिया। उन्होंने यह कार्ड पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट पर भेजा।  

आकाश ने पीएम को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मेरे पिता विशेष तौर पर चाहते थे कि स्वच्छ भारत अभियान का लोगो मेरी बहन की शादी के कार्ड पर छपा हो और छपवा दिया गया। पीएम मोदी ने आकाश को रिट्वीट किया है।'


श्लोक की जगह मोदी मिशन के नारे

Source = Performindia

ऐसा ही एक ओर कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह कार्ड वाकई में बहुत ही अनोखा है, क्योंकि इस कार्ड पर श्लोक की जगह पीएम मोदी द्वारा दिए गए अहम् स्लोगन्स लिखे हुए है। जिसमे स्वच्छता से लेकर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे स्लोगन्स को शामिल किया गया है। 

कार्ड पर स्वच्छता लोगो के नीचे लिखा है-

मेरा सपना, घर परिवार का सपना, शौचालय उपयोग ही, सम्मान है अपना।
घर महकेगा, परिवार महकेगा, बेटी पढ़ाओ, जग महकेगा।
जन-जन का है, बस एक ही सपना, खुले में शौच मुक्त हो भारत अपना।
जन-जन की है जिम्मेदारी, घर-घर शौचालय ही समझदारी।

Comment