v अभिजीत और ऋषि कपूर ने कुलभूषण के समर्थन और पाक के विरोध में किये ट्वीट - मचा हाहाकार | Stillunfold

अभिजीत और ऋषि कपूर ने कुलभूषण के समर्थन और पाक के विरोध में किये ट्वीट - मचा हाहाकार

पाकिस्तान में

7 years ago
अभिजीत और ऋषि कपूर ने कुलभूषण के समर्थन और पाक के विरोध में किये ट्वीट - मचा हाहाकार

पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को सुनाई गई फांसी की सजा पर जहां आम नागरिक और सरकार भड़की हुई है उसी तरह फिल्मो के अभिनेताओं का भी इस बात को लेकर गुस्सा फुट रहा है। हाल ही में मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने इस मुद्दे को लेकर कुछ ट्वीट किये है। 

उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा "सॉरी इंडिया! अभिनेताओं, फिल्मों, खेल और दूसरे माध्यमों के जरिए शांति बहाल करने की कोशिश की, लेकिन वे सिर्फ घृणा चाहते हैं तो ऐसा ही हो! ताली दो हाथ से बजती है!


इस ट्वीट को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि अभिनेता का यह ट्वीट भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सेना के कोर्ट मार्शल की कारवाई के बाद मौत की सजा सुनाने को लेकर किया गया।

वैसे यह पहली बार नहीं है रणबीर कपूर के पिता हमेशा से ही अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। उनके ट्वीट करने के बाद मामला यहाँ थमा नहीं था बल्कि शुरू हुआ था। उनके इस ट्वीट के बाद एक पाकिस्तानी महिला ने ऋषि कपूर को जबाव दिया कि यह आदमी कितना इग्नोरेंट है।

फिर ऋषि कपूर भी कहा चुप बैठने वालो में से है। उन्होंने जवाब दिया कि "अपनी जबान को लगाम दो! जरूर तुम्हारे मां-बाप ने तुम्हें बड़ों से इस तरह बात से बात नहीं करने की तमीज नहीं सिखाई होगी!." 

ट्विटर पर छिड़े इस जंग के आखिर में अभिनेता ऋषि कपूर (2.1-1) ने कहा कि इस यूजर ने अपने सारे ट्विट्स हटा दिए हैं।

अभिजीत भी चुप नहीं रहे

अपने म्यूजिक से ज्यादा कंटोवर्सी से चर्चित गायक अभिजीत भट्टाचार्य भी इस मामले में बोलकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। वे हमेशा से ही पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध करते है। जब पाकिस्तािन में कैद कुलभूषण जाधव (1.1-2) को वहां की कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई तो अभिजीत चुप नहीं रहे, उन्होंने गुस्से में एक ट्वीट किया "'भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो...#कुलभूषण_की_फांसी_रोको'. "


इतना ही नहीं इस ट्वीट के बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और बॉलिवुड के खान सितारों की चुप्पी पर भी सवाल किया है और लिखा, 'सारे खान, चुप क्यों हो?

Comment