v
हमेशा की तरह विवादों को मोल लेने वाले टीवी एक्टर
हमेशा की तरह विवादों को मोल लेने वाले टीवी एक्टर एजाज खान ने फिर से एक नए विवाद को न्योता देते हुए फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में उन्होंने गोरक्षको पर हो रहे हमलो पर सवाल उठाए हैं, लेकिन हमेशा की तरह अपनी भाषा पर संयम रखना भूलकर विवादित टिप्पणी कर बैठे। उनके इस वीडियो के आने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि "क्या यह बयान उनकी आने वाली फिल्म को चमकाने के लिए दिया गया है? "
एजाज अपने वीडियो की शुरुआत में कहते है कि मै' अपनी शूटिंग छोड़कर आए हैं, क्योंकि गौरक्षा के नाम पर इंसानों को मारा जा रहा है. हमारे कई लोगों को मार दिया गया और कोई कुछ नहीं बोल रहा है.'
शुरुआत तो उन्होंने गौ रक्षको पर हिंसा से की, लेकिन बाद में वो कुछ और ही बोलते नजर आये। देखे वीडियो में एजाज खान (2.1-7) क्या कह रहे हैं
“अगर आप लोग मर्द हो, माई के लाल हो – मोदी जी, योगी जी और गौ रक्षक ये है हार्ले डेविडसन. हार्ले डेविडसन ये बेल्ट है. ये मैंने कल एयरपोर्ट से खरीदा है. ये उसका बिल है आठ हजार रुपए खर्चा किया है मैंने. अब मैं गौ रक्षकों से, मोदी जी से और योगी जी से ये बोलता हूं कि हार्ले डेविडसन गाय माता का बेल्ट बेच रहा है दिस इज ए काऊ लेदर बेल्ट जो पूरे हिंदुस्तान में और पूरे वर्ल्ड में बिक रहा है.”
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold