v
उबर कैब हो या ओला कैब आये दिन इनके ड्राइवर्स की मह...
उबर कैब हो या ओला कैब आये दिन इनके ड्राइवर्स की महिला पैसेंजर से छेड़छाड़ की घटना सामने आ रही है। आज शुक्रवार 4 मई 2018 को एक महिला ने उबर कैब के गाडी नंबर MH 03 CH 1124 को बुक किया। इस महिला पैसेंजर ने ड्राइवर पर योन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक जब उबर कैब पौने ग्यारह बजे मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके पहुंची, तब ड्राइवर ने पेट की चेन खोलकर अश्लील हरकत करना शुरू कर दी।
महिला ने बताया उनकी कैब जब ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी थी, उस दौरान ड्राइवर ने हस्तमैथुन किया। उन्होंने आगे बताया 'मैं तुरंत कार से बाहर आ गई और उसे यात्रा खत्म करने को कहा. वह गाली देता हुआ बाहर आया, फिर उसने पूछा, 'क्या हुआ', मैंने कहा तुम्हे नहीं पता कि क्या किया? तुम चाहते हो कि मैं शोर मचाऊं और सब लोग जानें कि तुमने क्या किया है.'
इसके बाद महिला ने ड्राइवर से कैब का किराया पूछा और उससे दूर रहने को कहा। इस बहस के दौरान कई कैब आकर वहां रुक गई। इतने लोगों को देख ड्राइवर ने कोई हरकत नहीं की और महिला को किराया बताया। महिला के मुताबिक 'मैंने उसे किराए से ज्यादा पैसे दिए और बची हुई रकम लेने के लिए वहां नहीं रुकी, क्योंकि मुझे लगा कि ये बहुत ही खतरनाक आदमी है. मैं इस गंभीर घटना की शिकायत उबर में करूंगी और आज एक एफआईआर भी कराऊंगी.'
इसके खिलाफ महिला ने उबर में शिकायत भी की है। उन्होंने बताया ‘मैंने उबर से निवेदन किया कि कृपया उस ड्राइवर का लाइसेंस रद्द करें और उसे सेवा से तत्काल बाहर कर दें. मैंने अपने शहर में खुद को असुरक्षित महसूस किया, व्यस्त ट्रैफिक वाले इलाके में जहां सभी लोग घटना को होते हुए देख रहे थे, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. जिस दौरान मैं उससे अकेले लड़ रही थी, मैंने महसूस किया कि उससे मेरी जान को खतरा हो सकता है, जबकि वहां कई महिलाएं भी थीं. मुझे खुशी है कि मैं घबराई नहीं... कार से बाहर आई और अपनी हिफाजत के लिए हंगामा किया.' महिला ने इस घटना की शिकायत मुंबई पुलिस को भी की है। साथ ही एफआईआर दर्ज करवाने की बात भी कही है।
महिला ने आगे बताया 'मेरे पति उस वक्त फोन पर थे और वे हंगामा सुनकर डर गए. उन्होंने मुझसे चिल्लाने और मदद के लिए किसी को बुलाने या फिर खुद ही उससे (ड्राइवर से) निपटने को कहा. यहां तक कि मैंने उसे चेतावनी भी दी और उससे कहा कि अगर उसने एक कदम भी मेरी तरफ बढ़ाया तो मैं उसे यह दिखाने में थोड़ा भी संकोच नहीं करूंगी कि मैं क्या हूं. वह पीछे हट गया. उसके आक्रामक रवैये को देखते हुए मैंने उससे झगड़ने की बजाय बिल के लिए पूछना ज्यादा उचित समझा और फिर पेमेंट कर दिया. और आगे के सफर के लिए मैंने ऑटो ले लिया. मेरे साथ आज कुछ भी हो सकता था, अच्छा हुआ कि कार के रुकते ही मैंने दिमाग से काम लिया और कैब से बाहर आ गई. यह एक बेहद ही गंभीर घटना है और इस तरह की कई घटनाएं सामने आती रही हैं. आपको (उबर को) अपनी कंपनी बंद कर देनी चाहिए या फिर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.'
इस घटना की जानकारी के बाद उबर ने बयान जारी करते हुए कहा 'जो वाकया सामने आया है, उस तरह की चीजों के लिए हमारे एप में कोई जगह नहीं है. हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन्स इस तरह के दुर्व्यवहार को पूरी तरह खारिज करती हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पार्टनर एक्सेस खत्म कर दिया गया है.'
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold