v
हमारे देश में राजनीति का स्तर धीरे धीरे और गिरता
हमारे देश में राजनीति का स्तर धीरे धीरे और गिरता जा रहा है। कोई भी पार्टी राजनीतिक स्तर को गिराने के इस सामूहिक कार्य में किसी भी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पर कॉंग्रेस पार्टी ने फिलहाल इस क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छू रखा है।
पिछले दिनों प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से जुड़े आपत्तिजनक मीम (तस्वीर) को यूथ कॉंग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ‘युवा देश’ पर ट्वीट करना हो या फिर कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर का मोदी को ‘नीच’ कह कर सम्बोधित करना हो कॉंग्रेस पार्टी अपने विरोधियों के विरोध करने के तरीके में अपने स्तर को हर रोज गिराती जा रही है।
नया वाकिया उत्तरप्रदेश के लोकतांत्रिक तरीके से पिछले साल निर्वाचित हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ा हुआ है। योगी आदित्यनाथ से जुडी एक आपत्तिजनक व्यंगात्मक कार्टून वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मौजूद कॉंग्रेस पार्टी के ऑफिशियल हैंडल पर कल ट्वीट की गई है। इस ट्वीट ने लोकतांत्रिक राजनीति में दो पक्षों के बीच होने वाली सारी राजनितिक मर्यादाओं को तार तार करके रख दिया है।
ट्वीट किये गए वीडियो में एक जलते हुए चूल्हे पर एक बर्तन रखा है जिसमे योगी आदित्यनाथ का सिर रखा है। इसके बाद जैसे किसी व्यंजन को बनाने के लिए सबसे पहले सामग्रियों की सुचना दी जाती है वैसे ही इस वीडियो में स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ बनाने की विधि बताई गई है।
स्टार प्रचारक की रेसिपी बनाने की सामग्रियों के नाम पर उनसे जुड़े कुछ पुराने पुलिस केस का जिक्र किया गया है। फिर योगी आदित्यनाथ के भगवा कपड़ों का मजाक उड़ाते हुए कहा गया है कि इन्हे भगवा रंग से डाई करें। इसके बाद आदित्यनाथ के पुराने संसद सत्र के दौरान की एक क्लिप दिखाई गई है जिसमे वो रो रहे हैं, और इनके आसुओं की तुलना मगरमच्छ के आंसुओं से की गई है। इसके अलावा और कई और मुद्दों पर उनका मजाक बनाते हुए उत्तरप्रदेश में उनके आने के बाद के विकास को जीरो बताया गया है। इन सब के बाद उन्हें सांप्रदायिक हिंसा की आग के साथ जोड़कर दिखाया गया है।
Here's a recipe for a BJP star campaigner. We don't recommend it. pic.twitter.com/j5lIAvc4Oa
— Congress (@INCIndia) January 11, 2018
भाजपा के नेता और केंद्र में मंत्री गिरिराज सिंह जी ने इस मसले पर अपनी टिपण्णी में कहा है कि
“कॉंग्रेस हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव हारने के बाद हताशा में है और ओछी राजनीती पर उतर आई है”।
इसके आगे गिरिराज ने कहा कि
“योगी का जीवन देश के लिए समर्पित है उन पर ऐसी टिप्पणी करना बताता है कि कॉंग्रेस के पास विकास के मुद्दों पर बात करने के लिए अब कुछ नहीं बचा है”।
दिल्ली भाजपा के पार्टी प्रवक्ता और युवा नेता तेजेंदर सिंह बग्गा ने योगी पर किये गए इस आपत्तिजनक ट्वीट का विरोध करते हुए इसे इतिहास में दर्ज उस वाकये से जोड़ा है जिसमे मुग़ल काल के समय इस्लाम न स्वीकार करने पर मुगलों ने भाई दयाला जी को खौलते हुए पानी में डाल कर शहीद कर दिया था। बग्गा ने कॉंग्रेस की मानसिकता को मुगलों की मानसिकता से जोड़ते हुए कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शर्म करने को कहा।
???????? ?????? ???? ?? ?????? ?? ?? @myogiadityanath ?? ?? ?? ????? ?? ?? ??? ????? ????? ?? ???????? ?? ???? ???????? ?????? ??,?? ??? ????? ???????? ?? ????? ??? ?????? ? ??????? ???? ?? ??? ????? ?? ?? ????? ??? ???? ?? ??? ?? ???? ?? ???? ?? ? @OfficeOfRG ???? ??? pic.twitter.com/5RGyYnP7xO
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) January 11, 2018
असल में इन सबकी शुरुआत योगी आदित्यनाथ के कर्नाटक में चुनाव प्रचार शुरू करने बाद हुई है। कुछ दिन पहले जब एक समारोह में शामिल होने आदित्यनाथ कर्नाटक यात्रा पर गए तब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उन्हें ट्वीट करके उत्तरप्रदेश के कानून व्यवस्था पर व्यंग किया था।
इसके जवाब में योगी ने कर्नाटक में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठा दिया और उत्तरप्रदेश में किसानों के लिए उठाये गए क़दमों का सिद्धारमैया को भी अनुसरण करने को कहा। इस तल्ख़ ट्विटर वार के बाद योगी कॉंग्रेस पार्टी के निशाने पर आ गए और कॉंग्रेस पार्टी ने योगी के खिलाफ कटाक्ष करने में सारी लोकतांत्रिक और राजनैतिक मर्यादाओं को ताक पर रख दिया।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold