पीएम नरेंद्र मोदी की अलीगढ़ रैली के टॉप 10 धुंआधार संवाद - जरूर पढ़े

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यशैली और जबरदस्त भाषण प्रतिभा को लेकर भारतीय राजनीती में हमेशा से ही अपनी एक अलग पहचान कायम रखी है।

7 years ago
पीएम नरेंद्र मोदी की अलीगढ़ रैली के टॉप 10 धुंआधार संवाद - जरूर पढ़े

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यशैली और जबरदस्त भाषण प्रतिभा को लेकर भारतीय राजनीती में हमेशा से ही अपनी एक अलग पहचान कायम रखी है। उनकी इसी प्रतिभा के चलते केवल भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों के प्रतिनिधि भी दीवाने हो चुके है। प्रधानमंत्री बनाने के बाद मोदी ने पहली बार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चुनावी सभा की है। यहाँ हम उनकी स्पीच के कुछ जबरदस्त डॉयलोग्स आपके समक्ष रखने वाले है। जो वाकई कही न कही यूपी की राजनीती में कामयाब साबित हो सकते है

1. इस बार के चुनाव में बीजेपी की आंधी है, ये विरोधी पार्टियों को न टिकने देगी, न रुकने देगी।

2. विरोधी इसलिए इकट्ठा है क्योंकि अगर मोदी राज्यसभा में आ गया तो उन्हें दिक्कत हो जाएगी।

3. मैं ऐसे स्क्रू टाइट कर रहा हूं कि विरोधी मुझे गालियां दे रहे है।

4. टीवी पर आकर बोला कि 500-1000 के नोट बंद हो रहे है तो तूफान मच गया।

5. विकास की मेरी परिभाषा 3 चीजों पर है - वि से विब्ग्योर, का से कानून व्यवस्था, स से सड़क।

6. मायावती के समय 3 गुनाहों में यूपी आगे था, अखिलेश के वक्त 5 में हो गया।

7. यूपी के थानों में अगर फरियादी शिकायत लेकर आता है तो उसे ही डंडे मारे जाते है।

8. जब भीम ऐप बनी तो राजनीति करने वालों के पेट में चूहे दौड़ गए कि मोदी कौन होता है ऐसी ऐप बनाने वाला।

9. सरकार की तिजोरी से 40 हजार करोड़ रुपए चूहे खा जाते है उसे हमने बचा लिया।

10. एक बार मौका दो, हम आपको आपके सपनों का उत्तर प्रदेश बनाकर देंगे।

Comment

Popular Posts