v योगी के अयोध्या पहुचंते ही गूंजने लगे "जय श्री राम" और "मंदिर यही बनाएंगे" के नारे | Stillunfold

योगी के अयोध्या पहुचंते ही गूंजने लगे "जय श्री राम" और "मंदिर यही बनाएंगे" के नारे

आज सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य...

6 years ago
योगी के अयोध्या पहुचंते ही गूंजने लगे "जय श्री राम" और "मंदिर यही बनाएंगे" के नारे

आज सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फैजाबाद पहुंचे। जहाँ पार्टी के नेताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद योगी अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत कार से अयोध्या पहुंचे। वहां उन्हें गार्ड ऑफ़ ओनर भी प्रदान किया गया।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए अयोध्या को छावनी बना दिया गयाI प्रमुख सचिव सुचना व पर्यटन मंत्री अवनीश अवस्थी भी योगी के साथ अयोध्या गएI योगी सबसे पहले  हनुमान गढ़ी गए, वहां उन्होंने सरयू तट पर पूजा अर्चना भी की।


सीएम योगी ने यहां "सरयू नदी के घाटों को दुरुस्त करने तथा इसके विशेष रख रखाव के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने विशाल सरयू महोत्सव तथा वाराणसी में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर सरयू आरती कराने का भी ऐलान किया."

इसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किये। पिछले 15 वर्षों के दौरान किसी मुख्यमंत्री के इस पहले अयोध्या दौरे को लेकर कई मतलब निकाले जा रहे हैं। योगी के राम दरबार पहुँचते ही 'जय श्री राम' और "मंदिर यही बनाएंगे" के नारे जोर-जोर से गूंजने लगे।

सीएम योगी ने कहा

सीएम योगी ने यहां "सरयू नदी के घाटों को दुरुस्त करने तथा इसके विशेष रखरखाव के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने विशाल सरयू महोत्सव तथा वाराणसी में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर सरयू आरती कराने का भी ऐलान किया."

इसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किये। पिछले 15 वर्षों के दौरान किसी मुख्यमंत्री के इस पहले अयोध्या दौरे को लेकर कई मतलब निकाले जा रहे हैं। योगी के राम दरबार पहुँचते ही 'जय श्री राम' और "मंदिर यही बनाएंगे" के नारे जोर-जोर से गूंजने लगे।

जानिए क्या रहेंगे अयोध्या में योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम?

योगी जी रामलला के दर्शन के अलावा डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगेI 

इसके अलावा वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे और महंत नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी किस्सा लेंगे। योगी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाहर से भी  फाॅर्स मंगवाई गयी है। पीएसी की फ्लड कंपनी भी सरयू में मौजूद  रही। अयोध्या में योगी का विशेष सुरक्षा दस्ता भी पहुंच चुका है। सारे कार्यस्थलों पर सुरक्षा एजेंसिया निरीक्षण कर रही है। योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी अपने गुरु और गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ के साथ अयोध्या आ चुके है।

  • 9:20 से 11 बजे तक योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचने के बाद पहले हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि, राम की पैड़ी और सरयू नदी के घाट पर आरती आरती करेंगे। 
  • 12 बजे से 2:30 बजे तक वे फैजाबाद मंडल के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था पर विचार विमर्श भी करेंगे। जिसमें मंत्री, विधायक सभी उपस्थित रहेंगे।
  • राम जन्मभूमि न्यास के पहले अध्यक्ष रामचन्द्र परमहंस के दिगंबर अखाड़ा में 2:50 से 3:30 बजे तक रहेंगे।
  • 3:35 से 4:35 बजे तक दीनबंधु अस्पताल का निरीक्षण करेंगे, रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंथ नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे।
  • फैजाबाद के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा का उद्घाटन शाम को 5:15 बजे करेंगे।
  • बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ अयोध्या-फैजाबाद में करीब आठ घंटे का समय व्यतीत करेंगे। उसके बाद वह लखनऊ वापस आएंगे।
  • उनकी सुरक्षा प्रबंधन के लिए होटलों-धर्मशालाओं की तलाशी के साथ ही अयोध्या-फैजाबाद के बस व रेलवे स्टेशनों पर भी निरक्षण किया जा रहा है।


Comment