v आसिफा के लिए इन्साफ मांगने वाली एक्ट्रेसेस करीना, सोनम और स्वरा - कास्टिंग काउच पर रही चुप | Stillunfold

आसिफा के लिए इन्साफ मांगने वाली एक्ट्रेसेस करीना, सोनम और स्वरा - कास्टिंग काउच पर रही चुप

अभी पिछले कुछ दिनों से भारतीय सिनेमा जगत में ‘का

6 years ago
आसिफा के लिए इन्साफ मांगने वाली एक्ट्रेसेस करीना, सोनम और स्वरा - कास्टिंग काउच पर रही चुप

अभी पिछले कुछ दिनों से भारतीय सिनेमा जगत में ‘कास्टिंग काउच’ को लेकर काफी तहलका मचा हुआ है। इसी के साथ बॉलीवुड में इस मुद्दे को लेकर रोज़ाना कुछ न कुछ खुलासे भी हो रहे है। इतना ही नहीं अब यह मुद्दा बॉलीवुड से लेकर टॉलीवूड तक अहम् हो गया है।

बॉलीवुड में चल रहा है ये मुद्दा तब सामने आना शुरू हुआ जब कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच के बचाव में अपना बयान दिया था। सरोज खान का यह बयान साउथ की एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस श्री रेड्डी के आरोपों के खुलासे के बाद आया था इस वजह से यह मुद्दा इतना ज्यादा गर्म हो गया।

हालांकि इसके बाद उन्होंने माफ़ी मांगी। श्री रेड्डी ने कुछ समय पहले फिल्म में रोल देने के बदले यौन शोषण के आरोप लगाए थे। लेकिन यह मुद्दा यहाँ ठंडा नहीं हुआ, इसी बीच कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रेणुका चौधरी ने सरोज खान का समर्थन करते हुए कहा कि "यह सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं होता है. यह सब जगह होता है, और यही कड़वी सच्चाई है. यह कल्पना मत कीजिए कि संसद इससे बची हुई है, या अन्य कार्यस्थल इससे अछूते हैं... अब वक्त आ गया है, जब हिन्दुस्तान खड़ा हो, और कहे 'Me Too'

इसी बीच फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान फिल्म की मुख्य अभिनेत्रियों से कुछ सवाल पूछे गए। इन सवालों के बीच फिल्म की वीरे मतलब की करीना कपूर से कास्टिंग काउच को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा ‘इस वक्त सभी को इस फ़िल्म (वीरे दी वेडिंग) पर ध्यान देना चाहिए. फ़िल्म से जुड़ी बातें ही करनी चाहिए. ये फ़िल्म बड़ी मेहनत से बनाई गई है और सभी को उसी पर फोकस करना चाहिए.’

सोनम कूपर ने पाने जवाब में कहा कि ‘ये मौका इस वक्त ऐसी बात करने के लिए नहीं है. मैं मीडिया से इस मामले पर बात करूंगी, लेकिन तब जब वन ऑन वन इंटरव्यू होंगे।

वहीं स्वरा भास्कर ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधते हुए कहा कि ‘हमारा फोकस फ़िल्म पर होना चाहिए. हमारी फ़िल्म का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. बाकी की बातों के लिए सभी मेरे ट्विटर टाइम लाइन पर आ जाएं.’

बीबीसी ने इस मुद्दे को लेकर एक फिल्म बनाई है। जिसमें अभिनेत्री राधिका आप्टे और उषा जाधव ने अपने फिल्म इंडस्ट्री के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। यह मूवी एक डाक्यूमेंट्री फिल्म है जिसका नाम “बॉलीवुड डार्क सीक्रेट” है।

जहाँ अन्य अभिनेत्रियों ने चुप्पी साधी वहीं राधिका आप्टे और उषा जाधव ने डॉक्यूमेंट्री के जरिये कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की। मराठी फिल्म अवॉर्ड जितने वाली एक्ट्रेस उषा जाधव ने अपने खुद का हैरान कर देने वाला अनुभव बताते हुए कहा कि ‘उनसे ये कहा जाता था कि करियर बनाना है तो अभिनेत्री को खुशी-खुशी सेक्स करने आना चाहिए.’

A post shared by Usha Jadhav (@jadhavusha) on

राधिका आप्टे ने इस डॉक्यूमेंट्री में बताया है कि “कुछ लोगों को भगवान की तरह पूजा जाता है. वे लोग इतने ताकतवर होते हैं कि पीड़ित को लगता है कि उनकी आवाज को कोई सुनेगा ही नहीं. या फिर ये लगता है कि अगर मैंने आवाज उठाई तो मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा.'' राधिका आप्टे ने उम्मीद जताई है कि हॉलीवुड में हो रहे यौन शोषण के खिलाफ जैसे #MeToo कैंपेन की शुरूआत हुई, काश बॉलीवुड में भी ये कदम उठाया जाता।

Comment