v एग्जिट पोल के आईने से गुजरात और हिमाचल विधानसभा का चेहरा भगवा नज़र आ रहा है। | Stillunfold

एग्जिट पोल के आईने से गुजरात और हिमाचल विधानसभा का चेहरा भगवा नज़र आ रहा है।

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों की पूर्णाहुत

6 years ago
एग्जिट पोल के आईने से गुजरात और हिमाचल विधानसभा का चेहरा भगवा नज़र आ रहा है।

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों की पूर्णाहुति हो चुकी है, बस अब प्रसाद वितरण बाकी है, नेता लोग कतार में खड़े हैं कि आखिर जनता जनार्दन ने किसे कितना प्रसाद दिया है। वैसे तो अभी प्रसाद का पैकेट इवीएम् मशीनों में हीं बंद है, परन्तु न्यूज़ चैनलों ने एग्जिट पोल के आईने से कयास लगा के बता दिया हैं कि किसे कितना प्रसाद मिल सकता है और किसके हाथ खाली रह सकते हैं।

गुरुवार को वोटिंग का समय खत्म होने के बाद, जब देश भर के मीडिया हाउस ने अपने-अपने एग्जिट पोल सर्वे के आंकड़े जारी करने शुरू किये तो, ये बात साफ़ होने लगी की परिणाम कहीं ना कहीं भगवामय हीं होने की संभावना है। ये आंकड़े दोनों राज्यों में भाजपा की भारी बहुमत से आने वाली सरकार की भविष्वाणी कर रहे हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े जहाँ भाजपाई नेताओं के खेमे में खुशियों की दस्तक ले कर आई है वहीं विपक्षी खेमे में बैठे राहुल गांधी को फिर से हार का डर सताने लगा है।

Source = Newindianexpress

वैसे तो उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों की शिकस्त के बाद भी उपाध्यक्ष से अध्यक्ष बनने जा रहे राहुल गाँधी जी को कोई फर्क नहीं पड़ता हार से क्योंकि पिछले 4-5 सालों में हार हार कर उन्हें हार की आदत सी हो गई है। कहने वाले तो मजाकिया तौर पर यह भी कहते हैं कि उन्हें कॉंग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव अकेले लड़ते हुए भी लग रहा था की वो ये चुनाव भी हार सकते हैं। अगर एग्जिट पोल्स में दर्शाये गए आंकड़े पूर्णतः सत्य साबित होते है, यह कहने में किसी को हर्ज नहीं होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर अभी भी कायम है और इस लहर को रोकना अब नामुमकिन सा हो गया है।

बहरहाल, अगर एग्जिट पोल की बात करें तो लगभग सारे न्यूज़ चैनल्स ने कल अपने आंकड़े जारी किये हैं । 

न्यूज 24

न्यूज़ 24 ने टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के हवाले से बताया है कि भाजपा गुजरात में करीब 135 सीटों तक पहुँच सकती है। वहीँ कांग्रेस के कहते में करीब 45-47 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। 

इंडिया टुडे 

इंडिया टुडे और एक्सिस पोल का एग्जिट पोल सर्वे भाजपा को बाकी न्यूज़ चैनलों के बनिस्पत कम सीट मिलने का अनुमान लगा रहा है। इसके अंतर्गत भाजपा को 99 से 113, तो वहीं कांग्रेस को 68 से 72 सीटें मिलने का अनुमान है। 

इन दोनों चैनलों के अलावा सारे चैनलों के अनुमान इन दोनों एग्जिट पोल के कहीं बीच में हीं आते हैं।

Source = Ndtv

Source = Ndtv
Comment