v
गुजरात चुनावों की व्यस्तता ख़त्म होते हीं
गुजरात चुनावों की व्यस्तता ख़त्म होते हीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पुनः देश के विकास कार्यों में उसी स्फूर्ति के साथ लग गए हैं। आज सेवन सिस्टर्स स्टेटस में से दो मिजोरम और मेघालय की यात्रा पर पहुंचे मोदी जी ने कई परियोजनाओ का उट्घाटन किया । मोदी जी ने आईजोल में तुइरियाल हाइड्रो पावर प्लांट का उट्घाटन करते हुए इस पावर प्लांट को राष्ट्र के नाम समर्पित किया है। मोदी जी ने उट्घाटन के बाद अपने भाषण में कहा कि अब आपको अपनी समस्या के निदान के लिए दिल्ली तक आने की कोई जरूरत नहीं है। आपकी हर समस्या का निदान दिल्ली के अधिकारी आपके पास आ कर करेंगे ।
From frequent Ministerial visits, visits by officials, to innovative measures such as Ministry of DoNER at your doorstep, there is a paradigm shift in how the aspirations of the Northeast are being fulfilled by the Central Government. pic.twitter.com/65GpMDP9Ul
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2017
नरेंद्र मोदी जी ने मिजोरम की राजधानी आईजोल में कहा है कि इस क्षेत्र में तुइरियाल हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट केंद्र सरकार का पहला प्रोजेक्ट है, जो सफलतापूर्वक अपने अंजाम तक पहुँच पाया है। आगे उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए कहा की इस प्रोजेक्ट को सबसे पहले अटल जी की सरकार ने हीं हरी झंडी दिखाई थी। पर अटल जी के बाद की सरकारों ने इस प्रोजेक्ट प्र धायण नहीं दिया जिससे ये प्रोजेक्ट इतना लम्बा खींचता चला गया । उन्होंने कहा की इस प्रोजेक्ट का पूरा होना हमारी सरकार की सफलता को दर्शाता है।
Inauguration of the Tuirial Hydropower Project is a proud moment for Mizoram. It will usher a new era of development for Mizoram and the Northeast. pic.twitter.com/aw54wWSHLv
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2017
भारत माला प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए मोदी जी ने कहा की इस प्रोजेक्ट के माध्यम से हम जल्द हीं उत्तर पूर्व में हाई-वे और सड़कों का जाल बिछा देंगे। मोदी जी ने आगे कहा की सिक्किम और त्रिपुरा के बाद मिजोरम साउथ ईस्ट का ऐसा तीसरा स्टेट बन गया है जिसके पास अब उपयोग से भी अधिक बिजली है।
In Shillong I will inaugurate the Shillong-Nongstoin-Rongjeng-Tura Road. This project will improve connectivity and further economic growth. I will also address a public meeting.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2017
इसके साथ हीं नरेंद्र मोदी जी ने अपनी यात्रा के अगले हिस्से में शिलांग जाकर शिलांग-नांगस्टोइन-रांगजेंग-तुरा रोड का भी उद्घाटन किया है।
The enchanting and effervescent Northeast calls! Looking forward to visiting Mizoram and Meghalaya tomorrow, where various development projects will be inaugurated. These projects will add impetus to the development journey of the Northeast.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2017
माना जा रहा है की इस प्रोजेक्ट की मदद से सड़क संपर्क और आर्थिक विकास के काम में बहुत मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस यात्रा से पहले ही अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा की...
‘मोहक और उमंग से भरा पूर्वोत्तर बुला रहा है. कल मिजोरम और मेघालय की यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं जहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. ये परियोजनाएं पूर्वोत्तर की विकास यात्रा को रफ्तार प्रदान करेंगी.’
Giving wings to our Yuva Shakti, DoNER has set up a Rs. 100 crore Northeast Venture Capital Fund. Tomorrow I will be distributing cheques to entrepreneurs from this fund. A spirit of enterprise among the Northeast’s youth augurs well for the empowerment of the region.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2017
उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में ये लिखा की,
‘इस परियोजना का पूरा होना मिजोरम की जनता के लिए वरदान के जैसा है.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम पूर्वोत्तर में अपार संभावनाएं देखते हैं और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने को प्रतिबद्ध हैं.’
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने 100 करोड़ रुपये का नॉर्थईस्ट वेंचर कैपिटल फंड बनाया है। पीएम ने कहा,
‘कल मैं इस निधि से उद्यमियों को चैक वितरित करुंगा. पूर्वोत्तर के युवाओं के बीच उद्यमशीलता की भावना क्षेत्र के सशक्तीकरण के लिए लाभदायक है.’
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold