v जम्मू के अनंतनाग में पुलिस दल पर हमला, 6 जवान शहीद, 3 आतंकियों के शव भी बरामद | Stillunfold

जम्मू के अनंतनाग में पुलिस दल पर हमला, 6 जवान शहीद, 3 आतंकियों के शव भी बरामद

जम्मू के अनंतनाग जिले के बाहरी इलाके में कुछ आतं

6 years ago
जम्मू के अनंतनाग में पुलिस दल पर हमला, 6 जवान शहीद, 3 आतंकियों के शव भी बरामद

जम्मू के अनंतनाग जिले के बाहरी इलाके में कुछ आतंकवादियों ने शुक्रवार को घात लगाकर पुलिस दल पर हमला किया। जिसमें अचबल क्षेत्र के थाना इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए। सबसे पहले आतंकवादियों ने उन पुलिस वालो को अपने काबू में कर उनके चेहरे पर पास से गोली चलाई और उन पुलिस वालो के हथियार को भी लेकर वह से भाग गए।

शहीद हुए पुलिसकर्मियों ने उन आतंकवादियों से बहादुरी से मुकाबला किया, परन्तु वो आतंकवादियों के जाल को नहीं तोड़ पाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शुक्रवार की शाम को उस समय हुई जब 2010 बैच के एक उप-निरीक्षक फिरोज अहमद डार अनंतनाग में अपनी ड्यूटी को पूरा करके अचबल के पुलिस थाने जा रहे थे। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ़िरोज़ अहमद के साथ 6 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए है। इस हमले की तलाश पर अभियान के लिए सेना को बुलाया गया है।

लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू और निसार अहमद के शव बरामद

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों के शव को बरामद कर लिए है। इन दोनों आतंकवादियों को शुक्रवार के दिन जम्मू कश्मीर के साउथ कश्मीर में बिजबहेड़ा इलाके में मुठभेड़ के समय मार गिराया गया था। मरने वाले आतंकवादियों के नाम लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू और निसार अहमद था। इन दोनों के पास से पुलिस ने दो एके-47 और छह मैग्जीन बरामद किये हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह बिजबहेड़ा इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी। सुरक्षा बलों ने लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू के साथ दो आतंकवादियों को ओर मार गिराया है। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने इसी बौखलाहट में पुलिसकर्मी पर हमला किया था। अधिकारियों ने बताया कि एक घर में तीन आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना सहित सुरक्षा बलों ने अरवानी गांव के मलिक मोहल्ले में एक घर की घेराबंदी की थी जिसके बाद शुक्रवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने सुबह आठ बजे घर की घेराबंदी की और दो घंटे तक इंतजार किया लेकिन 10 बजे घर से पहली गोली चली। अधिकारियों ने बताया कि पांच लोगों को पेलेट गन के छर्रे तब लगे जब उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान में बाधा डालने की कोशिश की। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने कहा कि पुलवामा निवासी उप निरीक्षक फिरोज सहित छह पुलिसकर्मियों को खोना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पुलिस सेवा को दिए गए उनके योगदान को याद रखा जाएगा।

लश्कर-ए-तैयबा ने ली हमले की जिम्मेदारी 

जम्मू कश्मीर की पुलिस ने यह बताया कि पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस घटना के मुताबिक आतकंवादी अरवानी में हुए मुठभेड़ का बदला लेना चाहते थे। जिसमे से इनका कमांडर जुनैद मट्टू मारा गया था। यह हमला जहां पर हुआ है वहां से अरवानी मुठभेड़ की जगह से 20 किलोमीटर दूर है। आतंकवादियों ने अनंतनाग के अच्छाबल में पुलिसकर्मी पर हमला किया है और इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

Comment