v प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु का निधन, पीएम ने बताया 'व्यक्तिगत नुकसान' | Stillunfold

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु का निधन, पीएम ने बताया 'व्यक्तिगत नुकसान'

पीएम नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक और स्वामी जी राम...

6 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु का निधन, पीएम ने बताया 'व्यक्तिगत नुकसान'

पीएम नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक और स्वामी जी रामकृष्ण मठ और मिशन के प्रमुख गुरु श्री स्वामी आत्मस्थानंद का रविवार को 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वो काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि महाराज जी की फरवरी 2015 से ही आयु संबंधी में बीमारियों का इलाज चल रहा था। स्वामी आत्मस्थानंद महाराज जी दक्षिण कोलकाता में स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में भर्ती थे। जहां स्वामी जी का शाम को साढे पांच बजे उनका निधन हो गया।

पीएम ने 'व्यक्तिगत नुकसान' बताया

एक बयान में बताया गया है कि स्वामी जी का अंतिम संस्कार सोमवार की रात को 9:30 बजे बेलूर मठ में किया जाएगा। बेलूर मठ के द्वार स्वामी जी के अंतिम संस्कार तक खुले रहेंगे। पीएम मोदी जी ने स्वामी जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे 'व्यक्तिगत नुकसान' बताया है। मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि 

"मैं अपनी जिंदगी के महत्वूपर्ण क्षण में उनके साथ रहा था।"

युवावस्था में बेलूर मठ गए थे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवावस्था में संन्यासी बनने के लिए स्वामी जी के पास बेलूर मठ गए थे। परन्तु मोदी जी के इस अनुरोध को स्वामी जी ने स्वीकार नहीं किया था। मोदी जी से कहा गया था कि उनकी जरूत अन्य स्थान पर है। बाद में नरेंद्र मोदी जी स्वामी जी के आध्यात्मिक मार्गदर्शन पर राजकोट और गुजरात में मिले थे।

मेडिकल बोर्ड में थे 16 डॉक्टर

स्वामी आत्मस्थानंद महाराज जी के इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। जिसमे उनके इलाज के लिए 16 डॉक्टर की टीम शामिल थी। स्वामी जी के निधन पर ममता बनर्जी (2.1) ने अपने ट्विटर पर शोक संदेश में कहा है कि 

'स्वामी आत्मस्थानंद महाराज का निधन मानवता के लिए क्षति है। उन्होंने अपना सारा जीवन सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को समर्पित कर दिया।'

स्वामी आत्मस्थानंद महाराज जी 22 वर्ष की उम्र से बेलूरमठ में स्थित रामकृष्ण मिशन से जुड़े थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई, 2015 में जब कोलकाता आए थे। तो मोदी जी ने अस्पताल पर जाकर स्वामी आत्मस्थानंद महाराज से मुलाकात की थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्वामी आत्मस्थानंद महाराज जी के निधन पर अपना शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा -


Comment