v मोदी सरकार ने 3 सालों में 1200 व्यर्थ और सदियों पुराने कानूनों को किया खत्म | Stillunfold

मोदी सरकार ने 3 सालों में 1200 व्यर्थ और सदियों पुराने कानूनों को किया खत्म

“इंडियन मोटर व्हीकल एक्ट 1914 के तहत आंध्र प्रदेश म

6 years ago
मोदी सरकार ने 3 सालों में 1200 व्यर्थ और सदियों पुराने कानूनों को किया खत्म

“इंडियन मोटर व्हीकल एक्ट 1914 के तहत आंध्र प्रदेश में एक इंस्पेक्टर के दांत बिल्कुल दूध की तरह चमकते होने चाहिए लेकिन उसकी छाती सिकुड़ी हुई, घुटने सटे हुए और पंजे हथौड़े की तरह हुए तो उसे अयोग्य घोषित किया जा सकता हैI” आप सोच रहे होंगे कि ये एक ऐसा नियम हैI आपको बता दें कि हमारे देश में ऐसे ही बहुत सारे अजीब से कानून हैI यह केवल पुरातन कानून का एक नमूना भर है, जो म्यूजियम में रखे अवशेषों की तरह कई वर्षो से चले आ रहे थे, लेकिन मोदी सरकार आने के बाद अब इन कानूनों का कोई महत्त्व नहीं हैI

पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आते ही यह बात तो स्पष्ट कर दी थी कि बरसों से चले आ रहे व्यर्थ के कानूनों को खत्म करने का समय आ गया है, क्योंकि इसमें कई ऐसे नियम भी है, जो प्रशासन को सुचारु ढंग चलाने में बाधा बनते हैI

ये है कुछ अजीबो-गरीब कानून

Source = India

भारत में सदियों से चले आ रहे कुछ ऐसे अजीबो-गरीब कानून है, जिन्हे बदलना या खत्म करना बेहद जरुरी हो गया थाI जानिए कुछ अजीब भारतीय कानून -  

  • भारत में सदियों पुराने एक कानून के अनुसार, गंगा में बोट चलाने वालो से दो अना से ज्यादा टोल टैक्स नहीं वसूला जा सकता हैI यह तो आप भी जानते है कि अना का चलन अब हमारे देश में नहीं हैI    
  • दूसरे एक कानून के अनुसार कुछ राज्यों में पुलिसकर्मियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि हवा में गिराए गए पैम्फलेट उनके इलाके में न गिरेंI इस कानून का मकसद दूसरे विश्व युद्ध के दौरान प्रोपगेंडा कैंपेन को रोकना थाI
  • इसके अलावा 200 साल पुराना एक कानून ब्रिटेन के सम्राट को भारत की सभी अदालतों के फैसलों की समीक्षा का अधिकार देता है, लेकिन यह एक्ट अब इतिहास बन गया हैI इन पुराने कानूनों को खत्म कर मोदी सरकार एक रिकॉर्ड कायम करने जा रही हैI

1200 कानूनों को मोदी ने किया खत्म

Source = Intoday

मोदी सरकार आने से पहले पिछली सरकारों ने 65 सालों में केवल 1,301 सदियों पुराने और व्यर्थ कानूनों को खत्म किया थाI परन्तु इसके विपरीत मोदी सरकार ने महज 3 सालों में लगभग 1,200 एक्ट खत्म करने जा रही हैI इसके अलावा 1,824 अप्रचलित केंद्रीय अधिनियमों को पुर्नविचार के लिए चिन्हित भी किया गया हैI  

विपक्ष के बहुमत वाले ऊपरी सदन ने भी अपनी भूमिका निभाई है और 1,159 केंद्रीय कानूनों पर पुर्नविचार से जुड़े बिल को पास कर दिया हैI राज्य सभा ने इस तरह के चार बिल पास किए हैंI

पुर्नविचार के लिए 1,824 कानून

Source = 24indianews

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (2.2-1) के मुताबिक "मोदी सरकार पुराने और व्यर्थ कानूनों को खत्म करने को लेकर दृढ़ हैI 1,200 कानूनों को खत्म कर दिया है, जबकि 1,824 कानूनों को पुर्नविचार के लिए चिन्हित किया गया हैI

इसके अलावा इंडियन एयरक्राफ्ट एक्ट 1934 के तहत पतंगें भी एयरक्राफ्ट के दायरे में आती हैं और इनको उड़ाने के लिए भी परमिट लेना होगाI वहीं इंडियन ट्रेजर ट्रोव एक्ट 1878 के तहत अगर आपको दस रुपये से ज्यादा कीमत की कोई चीज मिलती है और आप इसके बारे में राजस्व अधिकारी को नहीं बताते हैं, तो आपको जेल हो सकती हैI

Comment