v
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका में पाकिस्तान पर अपना निशाना साधते हुए कहा कि चेक पोस्ट के पास भारत के द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक के हमले यह साबित करते है कि भारत अपनी रक्षा के लिए बड़े से बड़े कदम उठाने के लिए हिचकेगा नहीं। उन्होंने आगे कहा सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में दुनिया के किसी भी देश ने सवाल नहीं उठाया है।
???? ???? ???? ??, ????? ????? ???? ?? ???? ???? ???????? ?? ????? ?? ???? ???? ??? pic.twitter.com/TuppRa68u5
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2017
अमेरिका के वर्जीनिया शहर में एक समारोह के समय भारतीय और अमेरिका को सम्बोदित करते हुए नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत देश विश्व भर को आतंकवाद के उस चेहरे को समझाने में सफल रहा है। जो हर देश की शांति और सामान्य जीवन को बर्बात कर रहा है। जब हम आज से 20 साल पहले के आतंकवाद के बारे में बात करते है, तो दुनिया में कई लोगो ने कहा था कि यह कानून और व्यवस्था से जुड़ी समस्या है। तब वे इस प्रॉब्लम को समझते नहीं थे। अब आतंकियों ने उन्हें आतंकवाद का अर्थ समझा दिया है, इसलिए अब हमें उन्हें कुछ भी समझाने की जरूरत नहीं है।
मोदी ने कहा कि सजर्किल हमलों ने दिखा दिया कि आम तौर पर संयम के सिद्धांत का पालन करने वाला भारत जरूरत पड़ने पर अपनी संप्रभुता की रक्षा भी कर सकता है और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित भी कर सकता है।
India is a youthful nation with youthful dreams and aspirations. It is our constant endeavour to turn these aspirations into achievements. pic.twitter.com/lkSi6hEIMt
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2017
नरेंद्र मोदी जी ने प्रवासी भारतीयों से कहा है कि भारत ने जब सर्जिकल स्ट्राइक किया तो पूरे विश्व को हमारी ताकत का अनुभव हुआ। पूरे विश्व ने देखा कि वैसे तो हम लोग संयम बरतते हैं, लेकिन आतंकवाद से निपटने और खुद की सुरक्षा करने के दौरान भारत अपनी रक्षा के लिए शक्ति और पराक्रम को भी दिखा सकता है। भारत ने पिछले साल हुए उरी हमले में 11 दिन बाद 29 सितंबर को चेक पोस्ट के पास आतंकी ठिकानों पर सजर्किल स्ट्राइक हमले किए गए थे। उरी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
Here is an example of how technology leads to transparency and furthers overall development. pic.twitter.com/OqxjyE2vFZ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2017
पीएम मोदी ने इस सभा में कहा है कि चेक पोस्ट के पार हुए सर्जिकल स्ट्राइक के हमले को लेकर विश्व भारत को कटघरे पर खड़ा कर सकता है। पाकिस्तान की धरती पर पहली बार ऐसा हुआ कि आतंकी शिविरों के खिलाफ सजर्किल हमले करने पर भारत के इतने बड़े कदम पर पूरी दुनिया में किसी भी देश ने इस सवाल को नहीं उठाया है। नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर एक ओर तंज कसते हुए उन्होंने कहा है कि उन लोगों की बात ओर है जो सजर्किल स्ट्राइक हमले का शिकार बने है। उनकी इस बात को सुनकर वहां पर बैठे लोग ठहाके लगाने लगे।
People of India detest corruption & cheating. I am proud that in the last three years, there is zero tolerance towards corruption. pic.twitter.com/l5O9THRHcd
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधते हुए दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामकता पर कहा कि भारत अपने लक्ष्यों की पूर्ति के लिए वैश्विक व्यवस्था को भंग करने में यकीन नहीं रखता है। यह भारत की परंपरा और संस्कृति है। भारत देश अंतरराष्ट्रीय नियम से बंधा हुआ है, क्योंकि यह हमारा चरित्र और प्रकृति है। हमारे लिए वसुधैव कुटुंबकम महज शब्द नहीं हैं, यह हमारा चरित्र एवं प्रकृति है।
I assure you, the dreams that you have for India will be fulfilled. pic.twitter.com/OtY16q5mKi
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नियमों एवं उनके कानूनों का पालन करते हुए भी भारत अपनी संप्रभुता, सुरक्षा, शांति लोगों एवं प्रगति के लिए कड़े से कड़े कदम उठाने में सक्षम है।उन्होंने कहा, जब भी जरूरत पड़ी है, हमने ऐसा किया है और दुनिया कभी भी हमें रोक नहीं पाएगी।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold