v चित्रकूट में भजन संध्या और अयोध्या में रासलीला शुरू की जाए - योगी का आदेश | Stillunfold

चित्रकूट में भजन संध्या और अयोध्या में रासलीला शुरू की जाए - योगी का आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के स...

6 years ago
चित्रकूट में भजन संध्या और अयोध्या में रासलीला शुरू की जाए - योगी का आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर बेहतर सुविधाएं पहुंचाने के निर्देश दिए है। एक अधिकारी के मुताबिक योगी द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि सभी धार्मिक स्थानों पर सड़कों, शौचलयों, विश्राम गृहों, बैठने के लिए स्थान और पीने के पानी जैसे तमाम इंतजाम पुख्ता होने चाहिए।  

साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘अयोध्या में कई वर्षों से बन्द पड़ा रामलीला का मंचन शुरू कराया जाए. इसी प्रकार मथुरा में रासलीला एवं चित्रकूट में भजन संध्या कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराया जाये.’ सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या में रामलीला का मंचन कई साल से बंद चल रहा था, जिसे फिर से शुरू करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। 

यह सभी बातें योगी ने बुधवार देर रात धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान कहीं। इसके अलावा उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि काशी विश्वनाथ मन्दिर में ई-पूजा, ई-डोनेशन, कैलाश मानसरोवर यात्रा एवं सिन्धु यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल वेबसाइट को अगले 15 दिनों के भीतर लांच किया जाये। 

यह भी दिए निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में 14.77 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भजन संध्या स्थल का निर्माण कार्य जून 2018 तक पूरा हो जाना चाहिए तथा सभी कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण होना चाहिए। साथ ही उन्होंने   

चित्रकूट में भजन संध्या एवं परिक्रमा स्थल निर्माण के लिए स्वीकृत 13.75 करोड़ रुपये का सही इस्तेमाल करने तथा कार्यों को प्राथमिकता के साथ समय पर पूरा करने के आदेश भी दिए।

योगी ने इन धार्मिक स्थलों पर तालाबों की बहाली और सौंदर्यीकरण और बृज चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर सार्वजनिक सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था करने का आदेश भी दिया।

Comment