v
आज सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य...
आज सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फैजाबाद पहुंचे। जहाँ पार्टी के नेताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद योगी अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत कार से अयोध्या पहुंचे। वहां उन्हें गार्ड ऑफ़ ओनर भी प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए अयोध्या को छावनी बना दिया गयाI प्रमुख सचिव सुचना व पर्यटन मंत्री अवनीश अवस्थी भी योगी के साथ अयोध्या गएI योगी सबसे पहले हनुमान गढ़ी गए, वहां उन्होंने सरयू तट पर पूजा अर्चना भी की।
UP Chief Minister Yogi Adityanath visits Hanumangarhi temple, in Ayodhya pic.twitter.com/J0OGOlRxfU
— ANI UP (@ANINewsUP) May 31, 2017
सीएम योगी ने यहां "सरयू नदी के घाटों को दुरुस्त करने तथा इसके विशेष रख रखाव के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने विशाल सरयू महोत्सव तथा वाराणसी में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर सरयू आरती कराने का भी ऐलान किया."
इसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किये। पिछले 15 वर्षों के दौरान किसी मुख्यमंत्री के इस पहले अयोध्या दौरे को लेकर कई मतलब निकाले जा रहे हैं। योगी के राम दरबार पहुँचते ही 'जय श्री राम' और "मंदिर यही बनाएंगे" के नारे जोर-जोर से गूंजने लगे।
UP Chief Minister Yogi Adityanath offered prayers on the banks of River Saryu, in Ayodhya pic.twitter.com/dTcBivaUhl
— ANI UP (@ANINewsUP) May 31, 2017
सीएम योगी ने यहां "सरयू नदी के घाटों को दुरुस्त करने तथा इसके विशेष रखरखाव के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने विशाल सरयू महोत्सव तथा वाराणसी में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर सरयू आरती कराने का भी ऐलान किया."
इसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किये। पिछले 15 वर्षों के दौरान किसी मुख्यमंत्री के इस पहले अयोध्या दौरे को लेकर कई मतलब निकाले जा रहे हैं। योगी के राम दरबार पहुँचते ही 'जय श्री राम' और "मंदिर यही बनाएंगे" के नारे जोर-जोर से गूंजने लगे।
योगी जी रामलला के दर्शन के अलावा डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगेI
इसके अलावा वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे और महंत नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी किस्सा लेंगे। योगी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाहर से भी फाॅर्स मंगवाई गयी है। पीएसी की फ्लड कंपनी भी सरयू में मौजूद रही। अयोध्या में योगी का विशेष सुरक्षा दस्ता भी पहुंच चुका है। सारे कार्यस्थलों पर सुरक्षा एजेंसिया निरीक्षण कर रही है। योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी अपने गुरु और गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ के साथ अयोध्या आ चुके है।
UP: UP Chief Minister Yogi Adityanath arrives in Ayodhya pic.twitter.com/gzmPfFppZY
— ANI UP (@ANINewsUP) May 31, 2017
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold