v
पिछले हफ्ते शनिवार को सीमापार पाकिस्तान की तरफ स...
पिछले हफ्ते शनिवार को सीमापार पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में तीन भारतीय जवान शहीद हो गए थे, राजौरी सेक्टर के केरी से सटी सीमा रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय जवानों पर गोलीबारी की थी।
इस घटना के जवाब में आज तड़के जम्मू-कश्मीर में सरहद पार कर भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्यवाई की। अपने जवानों के बलिदान का बदला लेते हुए भारतीय सैनिकों ने सरहद पार कर कम से कम 3 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। भारतीय सैनिकों ने पूंछ के करीब रावलकोट में इस बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया।
#UPDATE One terrorist killed in an ongoing encounter between security forces and terrorists in J&K's Pulwama; Search operation underway
— ANI (@ANI) 26 December 2017
इस कार्यवाई शुरुआत तब हुई जब भारतीय सेना सरहद पार जा कर आतंकी घुसपैठ के मद्देनज़र आईडी प्लांट कर रही थी। पाकिस्तानी सैनिकों ने इसी दौरान फायरिंग करना शुरू कर दिया और फिर भारतीय जवानों ने जवाबी क्रॉस फायरिंग में करीब तीन पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया। इस कार्यवाही के दौरान भारतीय जवान सरहद पार चले गए। पाकिस्तानी जमीन पर घुसकर भारतीय सैनिकों के द्वारा की गई इस बड़ी कार्यवाही को दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की तरह देखा जा रहा है।
पहले भी करीब एक साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर मुहतोड़ जवाब दिया था। साल 2016 के सितम्बर महीने की 28वीं और 29वीं तारीख की मध्यरात्रि को सरहद पार जा कर भारतीय सेना के जवानों ने सात आतंकवादी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया था। यह कार्यवाई भारतीय सेना ने उन आतंकियों को ध्यान में रखते हुए किया था, जो नियंत्रण रेखा के उस पार से भारत में घुसपैठ की प्लानिंग कर रहे थे। भारतीय जवानों ने ये सर्जिकल स्ट्राइक कश्मीर के उरी सेक्टर के सैन्य शिविर हमले के 2 हफ्ते बाद की थी, इस हमले में 19 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी।
Encounter underway between security forces and terrorists in J&K's Pulwama; One terrorist killed, search operation underway. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/QG5ZuuF54c
— ANI (@ANI) 26 December 2017
अब फिर एक बार भारतीय जवानों ने अपने सैनिकों की शहादत का बदला उसी अंदाज में लिया है। पिछली बार से इस की कार्यवाई में अंतर यह था कि पिछले बार जहाँ भारत ने 2 हफ्ते बाद करवाई की थी वहीं इस बार की जवाबी कार्यवाही महज 48 घंटे के अंदर ही की गई। शनिवार को हुए पाकिस्तानी गोलीबारी का बदला मंगलवार आते आते ले लिया ।
पिछले साल हुए पहले सर्जिकल के बाद भारतीय सैनिकों ने कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भी इसी साल के मई महीने में जवाबी कार्यवाई की थी। भारतीय जवानों ने सरहद पार कर बड़ी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तानी चौकियों को नेस्तोनाबूत कर दिया था। इस बड़ी कार्यवाही का भारतीय सैनिकों ने 30 सेकेण्ड का विडिओ भी जारी किया था। कायदे से तो इसी कार्यवाई को सर्जिकल स्ट्राइक के तौर पर देखा जा सकता है ।
Indian Army troops crossed over the Line of Control (PoK) & killed three Pakistani army soldiers, one Pak soldier injured. This was in retaliation to the four Indian Army personnel killed on Saturday? in ceasefire violation by Pakistan: Intelligence Sources
— ANI (@ANI) 26 December 2017
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold