v
दिल्ली विश्विद्यालय की एक छात्रा ने चलती बस में एक पुरुष द्
दिल्ली विश्विद्यालय की एक छात्रा ने चलती बस में एक पुरुष द्वारा हस्तमैथुन करने और अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में लाया है। छात्रा के अनुसार बस में आरोपी के खिलाफ उसने आवाज़ भी उठाई पर बस में मौजूद किसी भी यात्री ने उनकी कोई मदद नहीं की। छत्रा इस घटना के विरोध में चिल्लाती रही और अपने सहयात्रियों से मदद की गुहार लगाती रही परन्तु किसी भी सहयात्री ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। अंत में किसी से सहायता ना मिलता देख छात्रा ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
अब इससे बुरा ओर क्या हो सकता है कि देश की राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े एक कॉलेज छात्रा के सामने एक अधेड़ हस्तमैथुन करता रहे, छात्रा उसे रोके पर वो रुकने का नाम न ले। वो छात्रा दूसरे लोगों से मदद की मांग करे पर वहां मौजूद कोई भी उसकी मदद के लिए आगे न आये। छात्रा मजबूर हो कर उस अधेड़ का वीडियो बना कर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अधिकारियों और नेताओं को टैग कर के ये वीडियो अपलोड करें पर इसपर सम्बंधित किसी अधिकारी या नेता का कोई जवाब ना आये, और छात्रा जब किसी तरह इस पर पुलिस कंप्लेंट करा पाए, तो इस पूरे मामलो को बहुत वक़्त बीत जाए।
दिल्ली के वसंत विहार पुलिस स्टेशन में करवाई गई एफआईआर के मुताबिक ये घटना 7 फरवरी की है। 7 फरवरी को ये घटना वसंत गांव से आईआईटी गेट के रास्ते पर घटित हुई। दिल्ली विश्विद्यालय के साउथ कैंपस में पढ़ने वाली तीसरे वर्ष की एक छात्रा रोज की तरह रुट नंबर 774 अर्थात वसंत गांव से कलस्टर के मध्य एक बस पर चढ़ी थी। छात्रा बस के आगे के दरवाजे से बस के अंदर दाखिल हुई और दूसरे नंबर की सीट पर जा कर बैठ गई।
छात्रा की बाज़ू की सीट पर एक महिला बैठी थी। अगले स्टॉप पर जब महिला बस से उतर गई तब करीब 45 साल का एक अधेड़ पुरुष छात्रा के बगल की सीट पर बैठ गया। छात्र ने आगे बताया कि उस अधेड़ आदमी ने छात्रा के निजी अंगों को भी छुए। ऐसा होने पर छात्रा चिल्लाई पर इसके बाबजूद वो अधेड़ रुका नहीं और वहीं बैठा हस्तमैथुन करने लगा।
छात्रा ने वहां मौजूद दूसरे यात्रियों से मदद मांगी और अंग्रेजी में बताया कि वो अधेड़ वहां कैसी हरकत कर रहा है। पर बहुत समझाने के बाद भी कोई मदद को आगे नहीं आया। आखिर में छात्रा ने खुद अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बनाया। ताकि वो इस सबूत के बिना पर उस आदमी के खिलाफ शिकायत कर सके। ये सारी घटना को अंजाम देने के बाद वो अधेड़ आईआईटी गेट के बस स्टैंड पर बस से उतर गया।
I ws coming from college in Delhi transportation,the person sitting next to me started masturbating.I tried tellin people by screaming on this sick person but they ignored it as if it ws somethin so normal#masturabationinfrontofawomanisnotnormal#beingsilentonitisnotlessthanacrime pic.twitter.com/OpVq6nrUXx
— Manisha Gulati (@ManishaGulati6) February 8, 2018
#Sexualharassmentisnotnormal @CPDelhi @DelhiPolice @SwatiJaiHind @ArvindKejriwal @_YogendraYadav @ms_swaraj @RamanSwaraj @rishav_ranjan18 @_SwarajIndia pic.twitter.com/n9DeNqGu3h
— Manisha Gulati (@ManishaGulati6) February 10, 2018
परन्तु इस ट्वीट पर महिला आयोग के बजाय किसी और की नजर नहीं गई। ये सही बात है कि आधिकारिक तौर पर और इमरजेंसी अवस्था में शिकायतें 100 नंबर पर की जानी चाहिए पर इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए ट्विटर से क्राइम ब्रांच का इस से दो चार नहीं हो पाना परेशान करता है।
खुलेआम ऐसे किसी का हस्तमैथुन की हरकत करना एक बेहद बीमार सी मानसिकता का परिचायक है। ऐसी घटनाएं आजकल बढ़ गई है और कई अलग अलग जगहों पर लगातार हो रही हैं। ऐसे मामलों में पुलिस की अनदेखी बहुत गंभीर बात है। पुलिस पर आरोप है कि इस मामले पर जब छात्रा 10 फरवरी की तारीख को रिपोर्ट दर्ज करवाने दिल्ली के वसंत विहार पुलिस स्टेशन पहुंची तो वहां पुलिस ने इस मामले को दर्ज करने में करीब छह घंटे लगा दिए। जैसे तैसे पुलिस ने मामले की एफआईआर तो दर्ज की परन्तु अभी तक इस हरकत को अंजाम देने वाले शख्स को पकड़ नहीं पाई है।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold