v
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाते हुए कहा कि जब तक जाधव केस में अंतिम फैसला नहीं आता है, तब तक उन्हें फांसी नहीं दी सकती है। यह खबर सुनते ही हर भारतवासी ने सुकून की सांस ली। इस फैसले के बाद क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने ट्विटर पर सभी को बधाई दी।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा "बधाई हो भारत। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का शुक्रिया, न्याय की जीत हुई है।" कैफ की इस बधाई के बाद उन्हें पाकिस्तानियों ने ट्रोल किया। कैफ के ट्वीट को ढाई हजार बार रिट्वीट किया गया है।
Congratulations India.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) 18 May 2017
Thanks to the International Court of Justice , justice has prevailed.#KulbhushanJadhav
मोहम्मद कैफ के इस ट्वीट को देखने के बाद एक ट्विटर हैंडलर @AmirAk12 आमिर अकरम ने कहा कि "कृपया अपने नाम से मोहम्मद हटा लीजिए।"
"वाह! अगर में भारत की जीत को सपोर्ट करता हूं, तो मुझे अपने नाम से मोहम्मद हटा लेना चाहिए। मुझे अपने नाम पर गर्व है। आमिर का मतलब है, 'जिंदगी से भरपूर' तुम्हे इसे जीना चाहिए।"
Wow ! If I support India's victory , I should remove Mohammad. I am proud of my name. Aamir means "full of life" , you need to get one. https://t.co/eJrAqNioA2
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) 18 May 2017
मोहम्मद कैफ के सपोर्ट में भारतीय युवक इमरान ने ट्वीट कर लिखा कि
"नहीं, भारत के मुसलमानों के लिए ये जरूरी नहीं। हम पूरी आज़ादी के साथ यहां शांति से रहते हैं। हम भारत से प्यार करते हैं।"
@AamirAk12 @MohammadKaif no they are not needed by any Muslims. We live with peacefully and with full freedom. We love India.
— Imran (@ImranKh59796848) 18 May 2017
इस ट्वीट के बाद आमिर ने भारत में रह रहे मुसलमानों की आज़ादी पर सवाल करते हुए लिखा कि, आप तो बीफ बर्गर भी नहीं खा सकते।
@ImranKh59796848 @MohammadKaif Freedom ???? In India??? What a joke! Can you eat a beef burger?
— Aamir Akram (@AamirAk12) 18 May 2017
आमिर के बीफ वाले ट्वीट पर मोहम्मद कैफ के सपोर्ट में आये युवक ने बहुत अच्छा और फनी जवाब देते हुए लिखा।
@AamirAk12 @ImranKh59796848 @MohammadKaif Tumhare pakistan se toh bohot acha hai. Waise bhi hum beef nahi khate mutton khate hain ????????........
— Iamsrkfan (@omeri28) 18 May 2017
इन सब के बाद मोहम्मद कैफ (6.2-3) ने एक ओर ट्वीट करते हुए लिखा
"किसी भी धर्म का कोई ठेकेदार नहीं होता और इस पर किसी भी ठेकेदार का कॉपीराइट नहीं होता है। भारत देश में सब भारतीय नागरिक एकता के साथ यह पर रहते है।"
1.Nobody is Thekedaar of any religion.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) 18 May 2017
2. No name is copyrighted by the Thekedaars.
3.India is by far the most inclusive & tolerant country.
इसी तरह पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी कुलभूषण जाधव केस पर आये फैसले पर ट्वीट कर कहा।
Satyamev Jayate !#KulbhushanJadhav
— Virender Sehwag (@virendersehwag) 18 May 2017
वीरू पाजी के इस ट्वीट पर पाकिस्तानी युवक फरहान ज़हूर ने जवाब देते हुए कहा।
@virendersehwag You guys hv less brains? The final decision yet to come and even though icj stays whtever we ll hang him go where ever on ur choic#pak????
— Farhan Zahoor (@FarhanZahoor124) 18 May 2017
वीरू पाजी ने इस बार उस युवा को ट्वीट में जवाब देते हुए कहा कि कुत्ता पालो, बिल्ली पाली, मगर गलत फहमी मत पालो।
In your dreams ,just like beating India in a World Cup.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) 18 May 2017
Kutta Paalo, Billi Paali, galat fahmi mat paalo. #KulbushanJadhav https://t.co/k8WKLwBR4Z
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold