v जाधव की फांसी पर रोक: कैफ और सहवाग ने दी बधाई - पाक ट्रोलर्स की बोलती की बंद | Stillunfold

जाधव की फांसी पर रोक: कैफ और सहवाग ने दी बधाई - पाक ट्रोलर्स की बोलती की बंद

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने

6 years ago
जाधव की फांसी पर रोक: कैफ और सहवाग ने दी बधाई - पाक ट्रोलर्स की बोलती की बंद

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाते हुए कहा कि जब तक जाधव केस में अंतिम फैसला नहीं आता है, तब तक उन्हें फांसी नहीं दी सकती है। यह खबर सुनते ही हर भारतवासी ने सुकून की सांस ली। इस फैसले के बाद क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने ट्विटर पर सभी को बधाई दी। 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा "बधाई हो भारत। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का शुक्रिया, न्याय की जीत हुई है।" कैफ की इस बधाई के बाद उन्हें पाकिस्तानियों ने ट्रोल किया। कैफ के ट्वीट को ढाई हजार बार रिट्वीट किया गया है।


मोहम्मद कैफ के इस ट्वीट को देखने के बाद एक ट्विटर हैंडलर @AmirAk12 आमिर अकरम ने कहा कि "कृपया अपने नाम से मोहम्मद हटा लीजिए।" 

इस ट्वीट पर कैफ लिखा कि 

"वाह! अगर में भारत की जीत को सपोर्ट करता हूं, तो मुझे अपने नाम से मोहम्मद हटा लेना चाहिए। मुझे अपने नाम पर गर्व है। आमिर का मतलब है, 'जिंदगी से भरपूर' तुम्हे इसे जीना चाहिए।"

मोहम्मद कैफ के सपोर्ट में भारतीय युवक इमरान ने ट्वीट कर लिखा कि 

"नहीं, भारत के मुसलमानों के लिए ये जरूरी नहीं। हम पूरी आज़ादी के साथ यहां शांति से रहते हैं। हम भारत से प्यार करते हैं।"

इस ट्वीट के बाद आमिर ने भारत में रह रहे मुसलमानों की आज़ादी पर सवाल करते हुए लिखा कि, आप तो बीफ बर्गर भी नहीं खा सकते। 

आमिर के बीफ वाले ट्वीट पर मोहम्मद कैफ के सपोर्ट में आये युवक ने बहुत अच्छा और फनी जवाब देते हुए लिखा। 

इन सब के बाद मोहम्मद कैफ (6.2-3) ने एक ओर ट्वीट करते हुए लिखा 

"किसी भी धर्म का कोई ठेकेदार नहीं होता और इस पर किसी भी ठेकेदार का कॉपीराइट नहीं होता है। भारत देश में सब भारतीय नागरिक एकता के साथ यह पर रहते है।" 

क्रिकेटर सहवाग ने भी दी बधाई 

इसी तरह पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी कुलभूषण जाधव केस पर आये फैसले पर ट्वीट कर कहा।

वीरू पाजी के इस ट्वीट पर पाकिस्तानी युवक फरहान ज़हूर ने जवाब देते हुए कहा

वीरू पाजी ने इस बार उस युवा को ट्वीट में जवाब देते हुए कहा कि कुत्ता पालो, बिल्ली पाली, मगर गलत फहमी मत पालो।

Comment