v पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने की भारत से रिश्ते सुधारने की बकालत | Stillunfold

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने की भारत से रिश्ते सुधारने की बकालत

पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान के भारत से सम्बन्ध ...

6 years ago
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने की भारत से रिश्ते सुधारने की बकालत

पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान के भारत से सम्बन्ध सुधारने की बकालत की है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर ज़ावेद बाजवा ने पाकिस्तानी सांसदों को कहा है कि भारत से रिश्ते सुधारने की दिशा में लिए गए हर कदम का पाकिस्तान सेना समर्थन करेगी और इन मसलों पर बिलकुल भी हस्तक्षेप नहीं करेगी। जनरल बाजवा ने मंगलवार को पाकिस्तान में आयोजित सीनेट कमिटी की एक बैठक में ये बातें कही। 

जनरल बाजवा को पाकिस्तानी सीनेट के अध्यक्ष रजा रब्बानी ने आमंत्रित किया था, वहां उनके साथ इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख नाविद मुख्तार, शीर्ष सैन्य अधिकारी मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्ज़ा और मेजर जनरल असीम मुनीर भी मौजूद थे। सीनेट की ये उच्य स्तरीय बैठक लगभग साढ़े चार घंटे तक चलती रही। 

सीनेटरों के हवाले से पाकिस्तानी अखवार डॉन ने लिखा कि जनरल बाजवा ने विधायकों से कहा है कि वह सभी पडोसी देशों के साथ सामान्य संबंध बनाना चाहते हैं। साथ ही साथ उन्होंने भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिए भी राजनेताओं से आग्रह किया है। उन्होंने सीनेटरों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस दिशा में किये गए प्रयासों का पाकिस्तानी सेना समर्थन करेगी। सेना प्रमुख बाजवा की पेशकश इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि यह सामान्य धारणा है कि पाकिस्तानी सेना भारत के साथ शांति प्रयासों के खिलाफ है।

हालांकि सेना पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर ज़ावेद बाजवा (5.1-8) ने साथ ही साथ यह भी कहा कि इंडियन आर्मी का एक बड़ा वर्ग भारत पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ तैनात रहता हैं। उन्होंने आगे पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने के लिए भारत पर आरोप भी लगाए। जनरल ने कहा कि भारत अफगानिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी के साथ सम्बन्ध मजबूत कर के हमारे खिलाफ षड्यंत्र करती रहती है।

वैसे जनरल के इस तरह के बोल के पीछे अमेरिकी दवाब भी एक पहलु हो सकता है। अमेरका में ट्रम्प सरकार का पकिस्तान पर भारत के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाने का दवाब है। इसी दवाब के कारण पाकिस्तान पिछले सालों में चीन के गोद में जा बैठा है। परन्तु चीन पर भरोसा करना बहुत मुश्किल है, पाकिस्तान में ही बुद्धिजीवी वर्ग चीन से पाकिस्तान के बढ़ते रिश्तों पर आये दिन चिंता जताता रहता है।

Comment