v 20 करोड़ रुपये ऐंठना चाहती थी PAYTM संस्थापक की सेक्रटरी, पति समेत हुई गिरफ़्तार | Stillunfold

20 करोड़ रुपये ऐंठना चाहती थी PAYTM संस्थापक की सेक्रटरी, पति समेत हुई गिरफ़्तार

PAYTM ई-वॉलेट कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को ब

5 years ago
20 करोड़ रुपये ऐंठना चाहती थी PAYTM संस्थापक की सेक्रटरी, पति समेत हुई गिरफ़्तार

PAYTM ई-वॉलेट कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को ब्लैकमेल कर 20 करोड़ की मांग की गयी। जिसमे उन्ही की कंपनी के 3 कर्मचारी शामिल है। यह मामला जैसे ही प्रकाश में आया वैसे ही कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने अपनी कंपनी के 3 कर्मचारी को 20 करोड़ की राशि एठने की कोशिश एवं ग्राहकों की गोपनीय जानकारी का खुलासा करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार करवाया।

यह जानकारी नोएडा पुलिस ने दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया की इस मामले में 3 कर्मचारी मौजूद है जिसमे संस्थापक की सेक्रेटरी मुख्य आरोपी है। पुलिस अधिकारियों द्वारा 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया है, जिनमे सेक्रेटरी सोनिया धवन, महिला का पति रूपक जैन और कम्पनी का एक अन्य कर्मचारी देवेंद्र कुमार भी शामिल है।  इस मामले का चौथा आरोपी अभी फरार है।

पुलिस थाना गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा कि पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा के कहने पर FIR दर्ज की गयी है। संस्थापक का कहना है की उनके कुछ कर्मचारियों ने कंपनी का डाटा चुरा लिया है और अब वह पैसो की मांग कर रहे है। इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत ने टीम बनाकर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से कंपनी का महत्वपूर्ण डाटा प्राप्त हुआ है। आरोपी सोनिया व देवेंद्र क्रमश पिछले 10 वर्षो व 7 वर्षो से कम्पनी में कार्यरत है। 

सोनिया और उसके पति के खर्चे इस प्रकार बढ़ चुके थे की वो अपनी सैलरी से ये सब सँभाल नहीं पाती थी और इन सब बातों को लेकर तनाव में आ जाती थी। वह ब्लैकमेलिंग के पैसों से व्यापार करना चाहती थी इसलिए उसने एडमिन देवेंद्र को भी लालच देकर अपने इस प्लान में मिला लिया था।

Comment