v
आज बुधवार के दिन सुबह-सुबह
आज बुधवार के दिन सुबह-सुबह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। आज ही बाबा केदारनाथ के पट खुले है, जिसके पश्चात सबसे पहले पीएम ने ही बाबा की पूजा-अर्चना की। मोदी जनता के बीच पैदल ही जा पहुंचे और गर्भगृह में जाकर रूद्राभिषेक भी किया।
मोदी जी बुधवार सुबह देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर के जरिये सीधे केदारनाथ मंदिर पहुंचे। छह महीने के बाद बुधवार को केदारनाथ के कपाट खुले हैं और मंदिर के कपाट खुलने का समय सुबह 8.50 बजे का था।
Interacting with people in Kedarnath. pic.twitter.com/vDhCzDrwiC
— Narendra Modi (@narendramodi) 3 May 2017
ज्योर्तिलिंगों में केदारनाथ को सर्वोच्च माना जाता है। नरेंद्र मोदी इस मंदिर में आने वाले तीसरे प्रधानमंत्री है। इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह पीएम के तौर पर यहां आ चुके हैं। जैसे ही मोदी जी मंदिर पहुचे लोगो में उनकी तस्वीर लेने के लिए होड़ लग गई। मोदी जी ने एक जवान की गोद में बैठे बच्चे को भी दुलारा। मोदी के दौरे के चलते मंदिर से कुछ ही दूरी पर हेलिपैड बनाया गया।
Some more pictures from my visit to Kedarnath. pic.twitter.com/73YuYQJ3f9
— Narendra Modi (@narendramodi) 3 May 2017
मोदी जी ने बाबा केदरनाथ (5.1-5) के धाम पहुंचकर पूरे विधि विधान से साथ पूजा अर्चना की। उन्होंने इस दौरान नंदी के कान में कुछ मन्नत भी मांगी। साथ ही उन्होंने मंदिर में आयोजित पूजा में हिस्सा भी लिया। केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ, हजारों लोग उनके दर्शन के लिए वह आये थे। वे सभी मोदी जी की फोटो खीचना चाहते थे, इन श्रद्धालुओं को पीएम मोदी ने भी निराश नहीं किया। आपको बता दे कि एक दिन पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी भी दी थी।
Had the opportunity to inaugurate the research institute today: PM @narendramodi pic.twitter.com/DJuIxa3DKo
— PMO India (@PMOIndia) 3 May 2017
खबरों के मुताबिक, केदारनाथ मंदिर में पूजा करने के पश्चात पीएम मोदी करीब सवा दस बजे हेलीकॉप्टर से हरिद्वार जाएंगे। मोदी ने खुद ही ट्वीट करके इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह वहां योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजे मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मोदी जी पहली बार उत्तराखंड आये है। उनकी विजिट को लेकर सिक्योरिटी की चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी। दिल्ली से दो दिन पहले ही एक सुरक्षा टीम को बुलवाया गया था। इसके अतिरिक्त मंगलवार को उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और टूरिज्म मिनिस्टर सतपाल महाराज ने भी बाबा केदारनाथ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold