v योगी सरकार की शिया वक्फ बोर्ड के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, आजम खान पर भी लटकी तलवार | Stillunfold

योगी सरकार की शिया वक्फ बोर्ड के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, आजम खान पर भी लटकी तलवार

शिया वक्फ बोर्ड के विरुद्ध उत्तर प्रदेश की

6 years ago
योगी सरकार की शिया वक्फ बोर्ड के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, आजम खान पर भी लटकी तलवार

शिया वक्फ बोर्ड के विरुद्ध उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार ने बोर्ड के छह सदस्यों को उनके पद से निष्कासित कर दिया है। हटाये गए सदस्यों की सूची में मुरादाबाद के सैय्यद वली हैदर, पूर्व राज्यसभा सांसद अख्तर हसन रिज़वी, मुज़फ्फरनगर की अफशा ज़ैदी, शासन में विशेष सचिव नजमुल हसन रिज़वी, बरेली के सय्यद अज़ीम हुसैन और आलिमा ज़ैदी शामिल हैं। इनका नामांकन पूर्व की सपा सरकार द्वारा मई 2015 में किया गया था।

आज़म खान और उनकी पत्नी पर आरोप

Source = Jantakareporter

वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई आज़म खान और उनकी पत्नी को जांच के लिए बुला सकती हैं। सूत्रों के अनुसार आज़म खान और उनकी पत्नी सीबीआई जांच के दायरे में आएंगे। दरअसल, वफ्फ़ बोर्ड और पीडब्ल्यूडी की अरबों की जमीन हड़पने का आरोप आजम खान और उनकी पत्नी पर है। इसके अलावा उन पर  कब्रिस्तान और ईदगाह तक की जमीनों को हड़पने का भी आरोप है। जौहर यूनिवर्सिटी में वक्फ की जमीन रजिस्ट्री कराने और प्रभाव का इस्तेमाल कर शत्रु संपत्ति को जौहर यूनिवर्सिटी में शामिल करने के मामले में सीबीआई आज़म खान की भूमिका की जांच करेगी।

सेंट्रल वक्फ कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट में आज़म खान की भूमिका पर प्रश्न खड़े किये है। इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर योगी सरकार ने वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच के आदेश जारी किये है। वक्फ बोर्ड को भंग करने के योगी सरकार के नोटिस के बाद से हलचल मच गयी। इसी बात पर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा है कि अगर सरकार ऐसे गैरकानूनी फैसला लेती है तो वह अदालत के पास जायेंगे।

सरकार को वक्फ बोर्ड को भंग करने का अधिकार नहीं

Source = Newsstate

वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा है कि "मैं खुद चाहता हूं कि सीबीआई जांच हो। मैंने कई बार सीएम योगी से मुलाकात कर वक्फ बोर्ड की जांच करवाने की मांग की। वसीम रिजवी ने दावे के साथ बोलते हुए कहा कि मैंने कोई अवैध कब्जा या घोटाला नहीं किया। सरकार जिस भी स्तर से जांच करवाना चाहे वो करवा सकती है।"

उन्होंने आगे कहा कि सरकार को जिस तरह की जाँच करनी है कर सकती है। उनका कहना है की अगर जाँच होगी तो सबसे पहले यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा का नाम ही सामने आएगा, क्योंकि चौक स्थित पुरानी मोती मस्ज़िद की जमीन पर मोहसिन रज़ा (1.1-2) ने कब्ज़ा करके अपना घर बनवाया है। यह भी बताया की ठेकेदार रस्तोगी के साथ मिलकर सपा के एमएलसी बुक्कल नवाब ने उस मस्जिद की जमीनों को बेच दिया था। अब जब हमने उनको नोटिस भेजा तो उसका बदला लेने के लिए उनका नाम बीच में लाया जा रहा है।

अल्पसंख्यक मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा

Source = Abplive

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि वक्फ बोर्डों के खिलाफ शिकायतें लेकर हजारो लोग आ रहे है। इसमें फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ डेली हजारों शिकायतें भी मिल रही है। यहाँ तक की वक्फ बोर्ड के सदस्यों पर ही नहीं बल्कि इनके चेयरमैन पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे है। अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि मोहसिन रजा पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे है जो बेबुनियाद है उनमें कोई सच्चाई नहीं है।

Comment