v 300 बुजदिल नक्सलियों का हमला, CRPF के 25 जवान शहीद - मोदी ने दी श्रद्धांजलि | Stillunfold

300 बुजदिल नक्सलियों का हमला, CRPF के 25 जवान शहीद - मोदी ने दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने

7 years ago
300 बुजदिल नक्सलियों का हमला, CRPF के 25 जवान शहीद - मोदी ने दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर बहुत घातक हमला किया है। इस बार इन नक्सलियों ने अचानक हमला करने की रणनीति अपनाई। यह हमला सोमवार को हुआ, तकरीबन 300 नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया। 

इस आतंकी हमले में 26 जवानों की मृत्यु हो गई, जबकि छह जवान घायल हुए है। जबकि छह जवानो का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है वो अभी भी लापता है। इसके अलावा नक्सली मुठभेड़ की जगह से जवानों से 50 हथियार लूटकर भी ले गए। आपको बता दे कि गत महीने ग्यारह मार्च को भी नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था और तब भी 12 जवानो को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पढ़ा था। 

किस तरह नक्सलियों ने हमले को अंजाम दिया?

Source = Intpolicydigest

सुबह करीब 8.30 बजे सोमवार को सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के 99 जवान दुर्गापाल कैंप से रवाना हुए। वे चिंतागुफा पहुंचे और उसके बाद दो समूहों में बंट गए। दरहसल इन जवानो को इलाके में चल रहे सड़क निर्माण प्रोजेक्ट के लिए रास्ते की कॉम्बिंग का काम दिया गया था। जवानो को इस बात का जरा-सा भी अंदाजा नहीं था कि चिंतागुफा-बुर्कापाल-भेजी इलाके के करीब 300-400 नक्सली घात लगाकर बैठे होंगे।

पहले ब्लास्ट फिर अंधाधुंध फायरिंग

कुछ खबरों के अनुसार इन नक्सलियों ने छोटे-छोटे दल बनाए और दोपहर करीब 12.25 बजे के आसपास एक आईईडी ब्लास्ट किया। इसके बाद इन नक्सलियों ने जवानो पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। सीआरपीएफ के मुताबिक हमलावरों की अगुवाई हिडमा नाम का नक्सली नेता कर रहा था।

एके-47 का इस्तेमाल किया गया 

नक्सलियों द्वारा किये गए इस हमले में एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया। कुछ खबरों के अनुसार कुछ देर बाद इन नक्सलियों में महिलाओ का दल भी शामिल हो गया। ये महिला आतंकी पिछले महीने सीआरपीएफ जवानों से लूटे गए हथियारों से लैस थीं। 

जवानों ने भी दिया करारा जवाब

Source = Aajtak

सीआरपीएफ (3.1-9) के जवानों ने भी हार नहीं मानी। उन्होंने कई नक्सलियों को उनकी गोलियों का निशाना बनाया। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हमले में घायल सीआरपीएफ जवान शेर मोहम्मद ने कहा कि करीब 300 नक्सलियों ने हम पर धावा बोल दिया। हमारी संख्या उन लोगो से आधी थी, उसके बावजूद हमने जवाबी फायरिंग की। जवान ने कहा "मैंने करीब 3-4 नक्सलियों को छाती में गोली मारी" एक अन्य जवान के मुताबिक 'मैंने कई महिला नक्सलियों को भी देखा। वो काली वर्दी में थीं और आधुनिक हथियारों से लैस थीं"

नक्सलियों ने जवानो के हथियार लूट लिए

नक्सली शहीद जवानों से दर्जनों हथियार लूट कर ले गए है। शहीद जवानो में कंपनी कमांडर रघुबीर सिंह भी शामिल हैं। कुछ देर बाद जगदलपुर में तैनात भारतीय वायुसेना की एंटी-नक्सल टास्क फोर्स को हमले की जानकारी मिली जिसके बाद Mi-17V5 हेलीकॉप्टरों को फौरन मौके पर रवाना किया गया ताकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सके।

मोदी ने कहा शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए इस नक्सली हमले को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निंदा व्यक्त करते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाने देंगे।

पीएम ने कहा, "हमें अपने जवानों की बहादुरी पर गर्व है. शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. नक्सलियों ने कायरता दिखाई है.' पीएम ने कहा कि सुकमा में हालात पर सरकार की नजर है. पीएम ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की निंदा

Source = Deccanchronicle

इस नक्सली हमले की निंदा करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'सुकमा में हुआ नक्सली हमला सरकार के लिए चनौती है. यह घटना बहुत बड़ी और दुखद है. शहीद जवानों के पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है.'

Comment